scriptछात्रों की पढ़ाई के सवाल पर भड़कीं रामपुर के सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल,बोलीं- गधे नहीं बन सकते घोड़े | Patrika News
रामपुर

छात्रों की पढ़ाई के सवाल पर भड़कीं रामपुर के सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल,बोलीं- गधे नहीं बन सकते घोड़े

Rampur News: यूपी के रामपुर जिले में एक अधिकारी सरकारी स्कूल में जांच करने पहुंचे थे। लेकिन जब उन्होंने छात्रों की प्रगति के बारे में जानना चाहा तो स्कूल की महिला प्रिंसिपल उनपर उखड़ गईं। उन्होंने कहा कि सभी गधे कभी भी घोड़े नहीं हो सकते।

रामपुरAug 13, 2024 / 08:41 pm

Mohd Danish

Rampur government school principal got angry on question of students studies

Rampur News

Rampur News Today: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में छात्रों को पढ़ाई-लिखाई में तेज बनाने की योजना चलाई जा रही है। यूं तो यह कार्य बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आता है लेकिन रामपुर जिलाधिकारी (डीएम) की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स बनाई गई है, जिसमें अलग-अलग विभागों के अधिकारी सम्मिलित किए गए हैं, जो स्कूलों में जांच करने पहुंचते हैं। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर एसपी सिंह रामपुर नगर क्षेत्र के किशनपुर अटरिया प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण करने पहुंचे और महिला प्रिंसिपल से छात्रों की प्रगति के बारे में जानना चाहा।
सीएमओ साहब का आरोप है कि जांच के दौरान प्रिंसिपल मैडम ने बेहद कड़े तेवर दिखाते हुए उन्हें तीखे उत्तर दिए। यह पूछने पर कि क्या सभी छात्र निपुण हैं? प्रिंसिपल ने कहा कि सभी गधे घोड़े नहीं हो सकते। इतना ही नहीं प्रिंसिपल ने सीएमओ साहब से यहां तक कह डाला कि मैं साथ में दो नाली बंदूक भी रखती हूं। किसी से डरने वाली नहीं।
महिला प्रिंसिपल के इस आचरण से क्षुब्ध सीएमओ साहब तुरंत वहां से चले आए। जब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की मीटिंग हुई तो उन्होंने अपना दुखड़ा सभी अधिकारियों के सामने सुनाया। उनकी बात सुनकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी प्रिंसिपल को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। जवाब नहीं आने पर बीएसए ने प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है।

Hindi News / Rampur / छात्रों की पढ़ाई के सवाल पर भड़कीं रामपुर के सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल,बोलीं- गधे नहीं बन सकते घोड़े

ट्रेंडिंग वीडियो