scriptसिंचाई विभाग के अधिकारी भी आए कोरोना की चपेट में, 358 पहुंची मरीजों की संख्या | rampur coronavirus update | Patrika News
रामपुर

सिंचाई विभाग के अधिकारी भी आए कोरोना की चपेट में, 358 पहुंची मरीजों की संख्या

Highlights:
-284 मरीज ठीक होकर गए घर
-दो मरीजों की हो चुकी मौत
-72 मरीजों का चल रहा इलाज

रामपुरJun 30, 2020 / 03:46 pm

Rahul Chauhan

corona_new3.jpg

corona

रामपुर। पहले जीआरपी के सिपाही को कोरोना, फिर स्वास्थ विभाग में स्वास्थ्य कर्मचारी को कोरोना, उसके बाद एक होमगार्ड कोरोना। वहीं सिविल पुलिस कांस्टेबिल समेत एसडीएम के अर्दली को भी कोरोना की पुुष्टि के बाद अब सिंचाई विभाग के अफ़सर भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। विभाग के अधिशासी अभियंता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब उनके स्टाफ में भी संक्रमण का खतरा हो गया है।
यह भी पढ़ें

अर्धनग्न होकर पैदल बाइक लेकर निकले भीम आर्मी कार्यकर्ता, नजारा देश लोग रह गए हैरान

इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि अधिशासी अभियंता तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल आए थे। आशंका के चलते उनकी ट्रूनैट मशीन से जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अब उन्हें जिला अस्पताल के ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वह शुगर के मरीज भी हैं। उनका उपचार किया जा रहा है। उधर, सिचांई विभाग के अधिशासी अभियंता में संक्रमण की पुष्टि से स्टाफ में हड़कंप मच गया है। एहतियात के तौर पर कार्यालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भी जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें

मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 23 रु और डीजल पर 28 रु के उत्पाद शुल्क की बढ़ोतरी की: कांग्रेस

सीएमओ ने बताया कि कोरोना आशंकितों की जांच के लिए लैब में भेजे गए सेंपल की सोमवार को रिपोर्ट नहीं आई। करीब 300 से ज्यादा सेंपल की जांच रिपोर्ट पेंडिंग में है। दो की मौत हो चुकी है, जबकि 284 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 72 सक्रिय मरीज हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 358 पहुंच चुका है। करीब नौ हजार लोगों की जांच की जा चुकी है।
इनमें संक्रमित मिले 90 फीसद वे लोग हैं, जो बाहर से आए थे। बाकी किसी न किसी के संपर्क में आने से मरीज बने। बाहर से आने वालों लोगों का सिलसिला अब भी जारी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का जोर अब ट्रैव्लर के साथ रेंडम सेंपलिंग पर है। रोजाना बाहर से आने वाले लोगोंं के सेंपल लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही कम्युनिटी में जाकर भी रेंडम सेंपल किए जा रहे हैं।

Hindi News / Rampur / सिंचाई विभाग के अधिकारी भी आए कोरोना की चपेट में, 358 पहुंची मरीजों की संख्या

ट्रेंडिंग वीडियो