पूर्व सीएम ने किया था होटल का लोकार्पण
रामपुर में सांसद आज़म खान के घर से करीब तीन किलोमीटर दूर उनका हमसफर रिजॉर्ट है। सड़क किनारे करीब 20 बीघा जमीन में करोड़ों की लागत से बने हमसफर रिजॉर्ट का लोकार्पण सपा शासनकाल में हुआ था। इतना ही नहीं इसका लोकार्पण प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था। बताया जाता है कि आज़म खान के जितने भी सियासी मेहमान आते हैं। वह सभी हमसफर रिजॉर्ट में ठहरते है।
नहर की जमीन पाटकर बनाया हमसफर रिजॉर्ट का दरवाजा
वहीं अब एक शिकायत में दावा किया गया कि आजम का बना आलिशान रिजॉर्ट का गेट नहर की जमीन को पाटकर उस पर कब्जा कर बनाया गया है। इस शिकायत पर जांच की गई, तो पता चला कि आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट का दरवाजा नहर की एक हजार गज जमीन पर कब्जा कर बनाया गया है। जांच में ये बात सभी साफ हो गई कि ये अतिक्रमण कर रखा है। जिसे हटाने के लिए पत्र आज़म खान के होटल मैनेजर को भेज दिया गया है। इतना ही नहीं अधिकारियों का दावा है कि नोटिस जारी किया गया है। धारा 70 के अंतर्गत उन्हें तीन दिन के अंदर जवाब दाखिल करना होगा। अगर जवाब नहीं दिया गया, तो 441 का नोटिस भेजकर 7 दिन बाद प्रशासन के साथ मिलकर गेट को तोड़ दिया जाएगा।