पुरानी दोस्ती निभाने के लिए सामने आए मुलायम सिंह ने आजम खान को लेकर कहा कि गरीबों की लड़ाई करने वाले आजम खान जालिम कैसे हो सकते हैं? वह काफी पढ़े-लिखे हैं और एक गरीब परिवार से आए हैं। आज उन्हें पूरे देश में बदनाम किया जा रहा है। सैकड़ों बीघा जमीन ख़रीदने वाला 1-2 बीघा जमीन के लिए गड़बड़ी कैसे कर सकता है। मेरी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि आजम की जिस तरह की बेइज्जती हो रही है, उसके खिलाफ कल से पूरे प्रदेश में आंदोलन करें। इस आंदोलन में मैं खुद खड़ा होऊंगा।”
इस दौरन उन्होंने कहा कि ये जो भी हो रहा है, वह केवल उन्हें बदनाम करने के लिए हो रहा है। लेकिन अब वक्त है कि सभी समाजवादी लोग उनके खिलाफ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ एक साथ खड़े हों।