scriptस्वास्थ कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, सीएमओ कार्यालय कैम्पस में ही फेंकी दर्जनों PPE Kit | medical staff thrown used ppe kit in cmo office campus | Patrika News
रामपुर

स्वास्थ कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, सीएमओ कार्यालय कैम्पस में ही फेंकी दर्जनों PPE Kit

Highlights:
-सीएमओ बोले जांच के बाद की जाएगी दंडात्मक कार्रवाई
-पीपीई किटों को नष्ट करने को उठवाया गया
-स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

रामपुरJul 10, 2020 / 12:57 pm

Rahul Chauhan

20200708_165012.jpg
रामपुर। जिले के कुछ स्वास्थ कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें उनके द्वारा सीएमओ कार्यालय कैम्पस में खुले में ही दर्जनों पीपीई किट फेंक दी। उधर, पत्रिका की पड़ताल से जब खुलासा हुआ तो मुख्य चकित्सा अधिकारी एक्शन में आ गए और उन्होंने आनन फानन में कई स्वास्थ्य कर्मचारियों व अधिकारियों को अपने केबिन में बुलाकर जमकर लताड़ लगाई। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad में 128 नए केसों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2740 हुई

सीएमओ ने कहा कि यूजलेस हुई पीपी किटों को डिस्ट्रॉय करने के लिए बाकायदा स्वास्थ कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई थी। बावजूद इसके कुछ स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही लगातार सामने आ रही है। जिसको बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसकी जांच करा रहे हैं। बहुत जल्द पता लगा करके ऐसे लापरवाह स्वास्थ कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कैम्पस से यूज़लेस पीपीई किटों को प्लास्टिक बैग में भरवा लिया है। प्लास्टिक बेग में पैक करके जो नियम है, उसी के तहत अब उन्हें डिस्ट्रॉय कराएंगे।
यह भी पढ़ें

कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने आई टीम को ग्रामीणों ने दौड़ाया, टीमकर्मियों ने छुपकर बचाई जान

//www.dailymotion.com/embed/video/x7uwsyt?autoplay=1?feature=oembed
गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे स्टेशन समेत कई स्थानों पर भी पीपीई किटों को फेंका गया था। कई जगहों पर स्वास्थ कर्मचारियों ने उन्हें जला दिया तो कई जगह अधजली अवस्था मे पीपीई किटों को सार्वजिनक जगहों पर फेंका गया। जिसमें प्रमुख स्थान रामपुर रेलवे स्टेशन गेट संख्या एक है। अभी भी कुछ जगहों पर पीपीई किटें इधर उधर कूड़े के ढेर समेत रामपुर नया रोडवेज सड़क किनारे पड़ी मिल रही हैं।

Hindi News / Rampur / स्वास्थ कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, सीएमओ कार्यालय कैम्पस में ही फेंकी दर्जनों PPE Kit

ट्रेंडिंग वीडियो