योग करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कोरोना काल जैसे समय में जिन लोगों ने योग किया उन लोगों को योग से बहुत लाभ मिला। एक तरफ जब देश में लोगों के लिए बीमारी में मेडिसिन इंडिया तो दूसरी ओर मेक इन इंडिया ने भी लोगों का खूब साथ दिया है। बोले की योग की सदियों पुरानी परंपरा को योगी ( Chief Minister Yogi Adityanath ) और मोदी (
Prime Minister Narendra Modi ) ने आगे बढ़ाने का बड़ा काम किया है। मैं धन्यवाद देता हूं मोदी जी को उन्होंने योग जैसी चीजों को देश मैं बढ़ावा देते हुए लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का काम किया है।
उन्हाेंने कहा कि, आज पूरी दुनिया में योग किया जाता है। हर कंट्री के लोग योग करके निरोग रहते हैं। योग करने से शरीर फिट रहता है। बीमारी दूर रहती हैं ऋषि मुनियों के जमाने में योग था उन्होंने योग किया लम्बी आयु तक जिंदा रहे पर योग को जिंदा रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने जो काम किया वह काबिले तारीफ है। आज देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में मोदी जी का डंका हर मामले पर बजता है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने करीब एक घंटे तक अपने आवास पर योग किया और मीडियाकर्मियों से बाते करते हुए बोले कि पूरी दुनिया में आज मेक इन इंडिया का जिक्र हो रहा है। एक तरफ मेडिसन इन इंडिया है तो दूसरी तरफ मेक इन इंडिया है। सदियों से ऋषि मुनि इस परंपरा को जिंदा रखे थे आज उसी परंपरा को हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को आगे लाने का काम करके लोगों के लिए बड़ा काम किया है।