scriptआजम खान के गढ़ में सीएम योगी ने महज तीन महीने में बनवाया देश का पहला अमृत सरोवर, पीएम मोदी ने भी की तारीफ | India's first Amrit Sarovar completed in Rampur | Patrika News
रामपुर

आजम खान के गढ़ में सीएम योगी ने महज तीन महीने में बनवाया देश का पहला अमृत सरोवर, पीएम मोदी ने भी की तारीफ

पीएम नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में यूपी के रामपुर में बनकर तैयार हुए भारत के पहले अमृत सरोवर की तारीफ की। राज्य सरकार के प्रयासों से गंदगी से पटे तालाब का किया गया कायाकल्प। अमृत सरोवर को रिटेनिंग वाल, चारदिवारी, फूड कोर्ट, फव्वारे और लाइटिंग लगाकर खूबसूरत स्थल के रूप में किया गया विकसित।

रामपुरApr 24, 2022 / 06:05 pm

lokesh verma

india-s-first-amrit-sarovar-completed-in-rampur.jpg
योगी सरकार के प्रयासों से रामपुर की ग्राम पंचायत पटवाई में भारत का पहला अमृत सरोवर बनकर तैयार चुका है। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को साकार करने में जुटी है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लिए गये संकल्पों में से 75 अमृत सरोवर की योजना के कार्य युद्ध स्तर पर करा रही है। इन प्रयासों की कड़ी में सबसे पहले रामपुर में गंदगी से पटे तालाब को कुछ ही हफ्तों में साफ करके उसका कायाकल्प किया गया है। यहां से कब्जे हटाए गए। अब यह तालाब रमणीक स्थल के रूप में ग्रामीण पर्यटन का बड़ा केन्द्र बन चुका है।
योगी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत, जलशक्ति तथा कब्जा मुक्ति के आह्वान पर अमृत सरोवर बनाने के काम को रामपुर से शुरू किया है। रामपुर में 75 तालाबों का चयन अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने के लिए किया गया। चयनित तालाबों में से विकास विकासखंड शाहबाद के ग्राम पंचायत पटवाई के तालाब का कार्य पूरा कराया गया। अब ग्राम पंचायत सिंगन खेड़ा में सबसे अधिक क्षेत्रफल (1.67 हेक्टेयर) वाले तालाब का काम भी शुरू हो चुका है। अगले 03 महीनों में कूड़े और गंदगी से पटे रहने वाला यह तालाब अमृत सरोवर के रूप में ग्रामीण पर्यटन का बढ़ा केन्द्र बन जाएगा।
यह भी पढ़ें- एक्शन में एसएसपी अभिषेक यादव, दरोगा की बाइक का ही कटवा दिया 5000 का चालान

मन की बात में पीएम मोदी ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात में यूपी के रामपुर में यूपी सरकार की ओर से तैयार किये गये इस पहले अमृत सरोवर की तारीफ और तालाब की सफाई में जुटने वाले गांव के लोगों को बधाई भी दी। पीएम मोदी ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब आपके अपने शहर में 75 अमृत सरोवर होंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें साल में आजादी के अमृत महोत्सव में देश जिन संकल्पों को लेकर आगे बढ़ रहा है उनमें जल संरक्षण भी एक है। अमृत महोत्सव के दौरान देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। आप कल्पना कर सकते हैं कि कितना बड़ा अभियान है। वो दिन दूर नहीं जब आपके अपने शहर में 75 अमृत सरोवर होंगे।
यह भी पढ़ें- खुशखबर, दुधवा रिजर्व में गैंडों की संख्या बढ़ी, खुशी से खिले चेहरे

महज तीन महीने में योगी सरकार ने रामपुर में कराया तैयार

ग्राम पंचायत पटवाई में बने भारत के पहले अमृत सरोवर का काम राज्य सरकार ने इस साल जनवरी माह से शुरू किया था। मनरेगा कन्वर्जेन्स, क्षेत्र पंचायत निधि और ग्राम पंचायत निधि से सरोवर की रिटेनिंग वॉल, चारदिवारी, इंटरलॉकिंग, फूड कोर्ट, स्टोन पिचिंग, पैडल वोट, ग्रीन एरिया, फव्वारे लगाए गये। यहां प्रकाश की भी व्यवस्था की गई। देखते ही देखते वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण के साथ रमणीक स्थल के रूप में अब यह सरोवर अब विकसित हो चुका है। इस सरोवर के बन जाने से रामपुर के गांवों का भूजल स्तर भी सुधरेगा। साथ ही लोगों को नौका विहार के साथ यहां की हरियाली का आनन्द लेने का मौका मिलेगा। सरोवर के विकास से ग्राम वासियों की आय के साधन सृजित होंगे और ग्राम पंचायत की आय में भी वृद्धि होगी।

Hindi News / Rampur / आजम खान के गढ़ में सीएम योगी ने महज तीन महीने में बनवाया देश का पहला अमृत सरोवर, पीएम मोदी ने भी की तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो