2019 में दर्ज कराया था मुकदमा उधर, कमरे की दीवार को तोड़कर बरामद हुए फर्नीचर की पहचान मदरसा आलिया (ओरियंटल कॉलेज) के प्रिंसिपल जुबैर अहमद खान ने की है। उन्होंने बताया कि ये वही फर्नीचर हैं, जो लाइब्रेरी में थे। प्रिंसिपल ने बताया कि साल 2019 में उन्होंने इस बाबत मुकदमा भी दर्ज कराया था। पहले मदरसा से चोरी हुईं कुछ किताबें मिली थी। कुछ किताबें अब मिली हैं। साथ ही अब फर्नीचर और अलमारी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़े –
यूपी में भरे पड़े हैं गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, 22 जिलों में 535 संचालित मिले रोड क्लीनिंग मशीन, किताबें और फर्नीचर बरामद वहीं यूनिवर्सिटी से फर्नीचर बरामद होने पर एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि दो अभियुक्त अनवार और सालिम रिमांड पर लिए गए थे। जब उन्हें जेल से निकाला गया तो उन्होंने पूछताछ में बताया कि यूनिवर्सिटी के कुछ कर्मचारी परवेज, सलाउद्दीन, तालिब और अन्य लोग विधायक आजम खान और अब्दुल्ला आजम के बहुत करीबी हैं। यूनिवर्सिटी में बहुत सारा सामान छुपाया गया था। दोनों की निशानदेही पर अब तक रोड क्लीनिंग मशीन, किताबें और फर्नीचर बरामद किया गया है।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने किया ये खुलासा उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने सलाउद्दीन और परवेज को हिरासत में लिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि मदरसा आलिया की जो किताबें बरामद हुई थी, उनके फर्नीचर को भी वही चुराकर ले गए थे। उन्होंने बताया कि फर्नीचर हम लोगों ने बरामद कर लिया है। अभी परवेज और सलाउद्दीन कुछ और भी सामान बरामद करवाएंगे। एडिशनल एसपी ने बताया कि मदरसा आलिया की जो किताबें चोरी हुई थी वह किताबें इन्हीं अलमारियों में रखी हुई थी। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो परवेज और सलाउद्दीन को भी रिमांड पर लिया जाएगा। अब कई चीजें बरामद हो सकती है।