scriptLockdown के बीच बंद पड़े फुटवियर शॉप में लगी भीषण आग | fire break out in a footwear shop at Rampur | Patrika News
रामपुर

Lockdown के बीच बंद पड़े फुटवियर शॉप में लगी भीषण आग

दुकान में रखे लाकों का माल जलकर हुआ खाक

रामपुरMar 28, 2020 / 01:02 pm

Iftekhar

fire.png

 

रामपुर. दिल्ली-लखनऊ हाईवे 9 किनारे बंद पड़ी फुट पर की शॉप में भीषण आग लग गई । आग की सूचना पर कोतवाली सिविल लाइन पुलिस समेत दमकल की टीम पहुंची । आग इतनी भयानक थी कि आग को बुझाने के लिए एक दर्जन दमकल विभाग के लोगों को लगाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए मैदान में इस तरह उतरे पुलिस के जवान

थाना सिविल लाइंस इलाके के पायल होटल रेस्टोरेंट के बराबर में बंद पड़ी फुटवियर की दुकान में अचानक से धुआं निकलना शुरू हुआ। धुएं की सूचना पर जब कोतवाली सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने तुरंत दमकल की टीम को बुला लिया। आनन-फानन में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आगको काबू में किया।

यह भी पढ़ें: भूख से परेशान बेसहारा विधवा महिला को यूपी पुलिस ने घर पर पहुंचाया एक महीने का राशन

गौरतलब है कि कोतवाली सिविल लाइन इलाके के दिल्ली लखनऊ हाईवे 9 किनारे परवेज नाम के युवक की फुटवियर की दुकान है। भारत लॉकडाउन के चलते दुकान कई दिनों से बंद पड़ी थी। फुटवियर की शाप के बरावर में कूड़ा करकट पड़ा रहता है। शॉप के बराबर में कूड़े में भी आग लगी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कूड़े से आग फैली। पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: lockdown मुरादाबाद में अधिकारीयों ने शुरू की होम डिलीवरी, आपके घर पर मिलेगा सामान

थाना सिविल लाइन कोतवाल ने बताया कि आग की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल की टीम को बुलाया गया। दो गाड़ियां आग को बुझाने पर लगीं है। दुकान मालिक को भी आग की घटना की सूचना दे दी है। आग किन कारणों से लगी है, इसका अभी पता लगाया जा रहा है। आग के कारणों का पता लगाने के बाद आगे की कार्येवाही कि जाएगी। पहला काम आग बुझाने का था, जिसे पूरा कर लिया गया है। दूसरा काम अब आग लगने लगने के कारणों को पता लगाना है।

Hindi News / Rampur / Lockdown के बीच बंद पड़े फुटवियर शॉप में लगी भीषण आग

ट्रेंडिंग वीडियो