दरअसल, धान क्रय के लिए स्थापित किए गए क्रय केंद्रों को लेकर जिलाधिकारी को तरह-तरह की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। जिन्हें ध्यान में रखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी ने एक योजना बनाई। जिसके तहत उन्होंने किसान का भेष धारण करने के लिए मुंह पर गमछा बांधा और हवाई चप्पलों में ही निजी गाड़ी से बिलासपुर के क्रय केंद्र पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने किसान की तरह ही क्रय केंद्रों पर गोपनीय तरीके से व्यवस्थाएं देखीं और प्रभारियों से धान बिक्री के लिए प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
मंडी का पूरी तरह से जायजा लेने के बाद उन्होंने अपने मुंह से गमछा हटाया। जिसके बाद वहां मौजदू कर्मचारियों में खलबली मच गई। इसकी सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी बिलासपुर समेत कई अधिकारी मौके पहुंच गए। जिन्हें जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी। वहीं बिलासपुर स्थित एनसीसीएफ के क्रेय केंद्र पर भारी अनियमितता मिलने पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी के विरुद्ध धान क्रय में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी आदेश दिए।