बलजीत गिल और कांग्रेस नगर अध्यक्ष मामून शाह अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बाब-ए-हयात गेट के पास पहुंचे। यहां उन्होंने नोटबंदी का पुतला आग के हवाले कर दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र की सरकार पर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि देश के किसी एक भी किसान को नोटबंदी से न फायदा हुआ और न ही देश की सरकार को। हां इस नोटबंदी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी विजय माल्या, नीरव मोदी को बड़ा फायदा पहुंचा, जो जग जाहिर है। जहां तक सवाल देश के किसानों का और देश की जनता का है तो इस सरकार ने उनके भरोसे का कत्ल कर दिया है।
नगर अध्यक्ष मामून शाह ने बताया कि हम बीते 8 नवंबर 2018 से हर दिन लगातार केंद्र की सरकार का पुतला फूंक रहे हैं और देश के राष्ट्रपति और साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों से यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वह केंद्र की सरकार के खिलाफ कोई सख्त एक्शन लें। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान हुई किसानों की मौतों के आरोपी नरेंद्र मोदी हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इन सब चीजों की मांग हम लगातार कर रहे हैं और यह मांग उस वक्त तक जारी रहेगी, जब तक देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया जाएगा।