अजीम नगर थाना क्षेत्र के गांव बगरव्वा में 29 जून को दो पक्षों के बीच मारपीट और छेड़छाड़ की घटना हुई थी। इस मामले में बसपा के जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ मारपीट करने और घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ करने के आरोपों में मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था। इस मुकदमें मे फुरकान और राजपाल नाम के एक व्यक्ति को भी नामजद किया गया था। इसी मामले में पुलिस ने शनिवार को अजीम नगर से फुरकान को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान उनके समर्थकों ने विराेध भी किया लेकिन पुलिस पूरी तैयारी के साथ थी। पुलिस ने विराेध के बीच आरापी काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आराेपी काे लेकर न्यायालय के समक्ष पहुंची जहां से उन्हें मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।