रामपुर विधानसभा सीट से भारत भूषण गुप्ता को उपचुनाव का टिकट मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक ने खुशी जताई है। बता दें कि भारत भूषण गुप्ता दल बदलने में माहिर हैं। भारत भूषण ने अपना राजनीतिक करियर कांग्रेस से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने कर्इ बार दल बदले। भारत भूषण बहुजन समाज पार्टी में रहकर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। उस समय उन्हें आजम खान के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
अब देखने वाली बात ये होगी कि इस बार सपा से आजम खान नहीं, बल्कि उनकी पत्नी तंजीन फातिमा को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। एेसे में यह देखना रोचक होगा कि भारत भूषण को मोदी लहर या योगी के कद का फायदा मिलता है। या फिर आजम खान फिर से उन पर भारी पड़ेंगे। बता दें कि रामपुर विधानसभा से भाजपा से कई बड़े नेता टिकट की कतार में थे, जिनमें आकाश सक्सेना, पूर्व मंत्री नबाब काजिम अली खान शामिल हैं।