scriptउपचुनावः भाजपा ने रामपुर से आजम के धुर-विरोधी को बनाया प्रत्याशी, जानिये कौन हैं भारत भूषण गुप्ता | bjp declares rampur by poll election candidate | Patrika News
रामपुर

उपचुनावः भाजपा ने रामपुर से आजम के धुर-विरोधी को बनाया प्रत्याशी, जानिये कौन हैं भारत भूषण गुप्ता

Highlights- बसपा के टिकट पर आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं भारत भूषण गुप्ता- भारत भूषण ने अपना राजनीतिक करियर कांग्रेस से शुरू किया था- गंगोह विधानसभा सीट से कीरत सिंह को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

रामपुरSep 29, 2019 / 04:45 pm

lokesh verma

bharat-bhushan-gupta.jpg
रामपुर. उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश चर्चित सीट रामपुर से भाजपा ने भारत भूषण गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं गंगोह विधानसभा सीट से कीरत सिंह को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि भारत भूषण पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें

चुनाव से पहले प्रत्याशी ने बंटवाए पर्चे, लिखा मेरे सामने कोई खड़ा हुआ तो जान से जाएगा, लखनऊ तक मचा हड़कंप

रामपुर विधानसभा सीट से भारत भूषण गुप्ता को उपचुनाव का टिकट मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक ने खुशी जताई है। बता दें कि भारत भूषण गुप्ता दल बदलने में माहिर हैं। भारत भूषण ने अपना राजनीतिक करियर कांग्रेस से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने कर्इ बार दल बदले। भारत भूषण बहुजन समाज पार्टी में रहकर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। उस समय उन्हें आजम खान के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
अब देखने वाली बात ये होगी कि इस बार सपा से आजम खान नहीं, बल्कि उनकी पत्नी तंजीन फातिमा को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। एेसे में यह देखना रोचक होगा कि भारत भूषण को मोदी लहर या योगी के कद का फायदा मिलता है। या फिर आजम खान फिर से उन पर भारी पड़ेंगे। बता दें कि रामपुर विधानसभा से भाजपा से कई बड़े नेता टिकट की कतार में थे, जिनमें आकाश सक्सेना, पूर्व मंत्री नबाब काजिम अली खान शामिल हैं।

Hindi News / Rampur / उपचुनावः भाजपा ने रामपुर से आजम के धुर-विरोधी को बनाया प्रत्याशी, जानिये कौन हैं भारत भूषण गुप्ता

ट्रेंडिंग वीडियो