scriptपत्नी तंजीन फातिमा के लिए वोट मांगने पहुंचे थे आजम, फूट-फूट कर लगे रोने | Azam khan crying during election meeting in rampur | Patrika News
रामपुर

पत्नी तंजीन फातिमा के लिए वोट मांगने पहुंचे थे आजम, फूट-फूट कर लगे रोने

Highlights -पत्नी तंजीन फातिमा के प्रचार में पहुंचे थे -अपने ऊपर दर्ज मुकदमों का किया जिक्र -लोगों से की इन्साफ की अपील

रामपुरOct 13, 2019 / 09:30 am

jai prakash

रामपुर: रामपुर में उपचुनाव को लेकर भाजपा आज़म खान को हारने के लिए लगातार घेराबंदी किये हुए है। वहीँ अब आजम खान भी कोई चूक नहीं होने देना चाहते। जी हां पत्नी तंजीन फातिमा के लिए आयोजित चुनावी सभा में आजम खान अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को लेकर भावुक हो गए। और रोने लगे, लोगों से पूछा कि आखिर मेरी खता क्या है। मैंने तुम लोगों के लिए 45 साल से लड़ाई लड़ी, उसका सिला मेरे ऊपर 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके।

विवाद के बाद पड़ोसी ने खोया आपा, जमकर हुई पत्थरबाजी

सपा का गढ़ है सीट
यहां बता दें कि सूबे की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, लेकिन सबकी नजर रामपुर सीट पर लगी है। क्यूंकि इसे सपा का मजबूत गढ़ माना जाता है। सपा सांसद आजम खान यहां से लगातार 9 बार विधायक रहे। और उनके इस्तीफे के बाद ही इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट को लेकर भाजपा हर जुगत लगा रही है। खुद सीएम योगी 18 अक्टूबर को प्रचार के लिए आ रहे हैं।

Hindi News / Rampur / पत्नी तंजीन फातिमा के लिए वोट मांगने पहुंचे थे आजम, फूट-फूट कर लगे रोने

ट्रेंडिंग वीडियो