scriptRampur: फिर मुश्किलों में आजम खान, अब नगर पालिका की तिजोरी चुराने का लगा आरोप | Azam Khan accused of stealing safe of the municipality in Rampur | Patrika News
रामपुर

Rampur: फिर मुश्किलों में आजम खान, अब नगर पालिका की तिजोरी चुराने का लगा आरोप

वरिष्ठ नेता आजम खान रामपुर पर नगर पालिका की पूर्व चेयर पर्सन रेशमा बी ने नगर पालिका की तिजोरी चोरी करवाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने मुरादाबाद मंडल आयुक्त को एक शिकायत पत्र देकर तिजोरी को बरामद करने की मांग की है।

रामपुरSep 23, 2022 / 01:25 pm

Jyoti Singh

azam_khan_accused_of_stealing_safe_of_the_municipality_in_rampur.jpg

Azam Khan accused of stealing safe of the municipality in Rampur

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान आए दिन नई-नई मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। एक तरफ उनकी जौहर यूनिवर्सिटी में जिला प्रशासन द्वारा खुदाई कराई जा रही है। वहीं अब उनपर एक और बड़ा आरोप लगा है। दरअसल, रामपुर की नगर पालिका की पूर्व चेयर पर्सन रेशमा बी ने आजम खान के खिलाफ शिकायत पत्र मुरादाबाद मंडल आयुक्त को सौंपा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आजम खान ने नगर पालिका की तिजोरी चोरी करवाई थी। रेशमा बी ने आरोप लगाया कि आजम खान ने नगर पालिका की तिजोरी सत्ता के बल पर षड्यंत्र रचकर चुराई है। जिसे अब उन्होंने बरामद करवाने की मांग की है।
यह भी पढ़े – ओखला बर्ड सैंक्चुरी में होगी नए पक्षियों की एंट्री, स्वागत की तैयारी में जुटा प्रबंधन

तिजोरी में 11 लाख रुपए होने का दावा

बता दें कि रेशमा बी ने इस संबंध में मुरादाबाद मंडल आयुक्त को एक शिकायत पत्र भी दिया है। उनके साथ पूर्व विधायक रह चुके उनके पति ने भी मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार से मुलाकात की। इस दौरान रेशमा बी ने मुरादाबाद मंडल आयुक्त से मुलाकात की और कहा कि मौजूदा शहर विधायक और तत्कालीन सपा सरकार में नगर विकास मंत्री रहे आजम खान ने नगर पालिका की तिजोरी चोरी करवाई थी। तिजोरी में नगर पालिका के कमचारियों का वेतन था। यह वेतन लगभग 11 लाख रुपए के करीब था। साल 2005 में यह तिजोरी चोरी हो गई थी। उन्होंने कहा कि मैं नगर पालिका सदर की 2 बार चेयरपर्सन थी और मामले की जांच की जाए।
यह भी पढ़े – बदायूं में महिला समेत 4 को फांसी की सजा, बेटी और उसके प्रेमी को उतारा था मौत के घाट

जौहर यूनिवर्सिटी से नपा की मशीन बरामद

गौरतलब है कि इन दिनों आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में जिला प्रशासन बुलडोजर चलवा रहा है। यहां आजम के बेटे अबदुल्ला आजम के करीबियों की निशानदेही पर खुदाई कराई गई। जिसमें नगर पालिका की सफाई करने वाली मशीन, मदरसा आलिया की किताबें, फर्नीचरों की बरामदगी हुई है। इस मामले में पुलिस ने आजम खान, अब्दुल्ला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, नगर पालिका रामपुर ने सपा सरकार में सफाई करने के लिए करोड़ों रुपये की मशीन खरीदी थी। इसका उपयोग नगर पालिका की जगह जौहर यूनिवर्सिटी में किया जा रहा था। इन मशीनों की खोजबीन हुई तो पता चला कि यह मशीन यूनिवर्सिटी के अंदर काट कर दबा दी गई थी।

Hindi News / Rampur / Rampur: फिर मुश्किलों में आजम खान, अब नगर पालिका की तिजोरी चुराने का लगा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो