scriptबड़ी खबर: घूसकांड में फंसा बिजली विभाग का जेई, एंटी करप्शन टीम ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार | anti corruption team caught electricity department JE for bribe | Patrika News
रामपुर

बड़ी खबर: घूसकांड में फंसा बिजली विभाग का जेई, एंटी करप्शन टीम ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

रामपुर जिले के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग का जेई किसान से बीस हजार की घूस लेते गिरफ्तार

रामपुरDec 08, 2018 / 10:06 am

lokesh verma

Rampur

बड़ी खबर: घूसकांड में फंसा बिजली विभाग का जेई, एंटी करप्शन टीम ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

रामपुर. एंटी करप्शन बरेली जोन की टीम ने रामपुर में बिजली विभाग के जेई को एक किसान से 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी जेई के खिलाफ कोतवाली शाहबाद में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराकर जेइ को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जहां आज कोतवाली शाहबाद पुलिस उसे न्यायालय में पेश करेगी।
इस भाजपा नेता की कार में मिला इतना अवैध सामान, पुलिस भी रह गई हैरान, देखें वीडियो-

मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर शाहबाद तहसील के गांव मधुकर निवासी एक किसान से आरोपी जेई कई बार ट्यूवेल बिजली कनेक्शन स्टीमेट के लिए बतौर घूस कई हजार रुपये ले चुका था। बावजूद किसान से आरोपी जेई 20 हजार और मांग रहा था। जिस पर किसान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर दी। इसी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार ती शाम आरोपी जेई को किसान से 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने में ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। जेई के गिरफ्तार होने की खबर पर विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। विद्युत विभाग के एसडीओ एक्सईएन शाहबाद कोतवाली पहुंचे। जहां पर आरोपी जेई से बातचीत की। जेई ने अपना दुखड़ा रोते हुए अधिकारियों से कहा कि मैंने रिश्वत नहीं ली, बल्कि मुझे फंसाया गया है। एंटी करप्शन की टीम ने वीडियो और जो बातें जो हकीकत किसान के द्वारा बताई गईं। उस पर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने किसान से भी बातचीत की।
बुलंदशहर के बाद अब इस थाने में हुआ पुलिस टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों को पीटकर अपराधी हवालात से फरार

इलाके में था जेई का आतंक

स्थानीय किसानों के मुताबिक जिस जेई को एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है वह इलाके में होने वाले सरकारी कार्यों को बिना घूस के नहीं करता था। किसी भी ट्यूबवेल स्वामी से बिना रिश्वत के विद्युत कनेक्शन लिमिट नहीं बनाई। साथ ही किसी किसान का कोई काम बिना घूस के नहीं किया। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से इलाके के किसानों ने बड़ी राहत की सांस ली है। आरोपी जेई लंबे समय से इस इलाके के किसानों को बिजली कनेक्शन के नाम पर बर्बाद कर रहा था। हालांकि अब लोगों में काफी उत्साह है किसान खुश हैं, क्योंकि अब लंबे समय तक किसी जेई की इतनी हिम्मत नहीं होगी कि वह किसानों से घूस मांगे।

Hindi News / Rampur / बड़ी खबर: घूसकांड में फंसा बिजली विभाग का जेई, एंटी करप्शन टीम ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो