script#CAA Protest: आजम खान के गढ़ में 21 दिसंबर को बंद का आहवान, ईदगाहों पर जुटेंगे हजारों लोग | announcement for rampur bandh on 21 december against caa | Patrika News
रामपुर

#CAA Protest: आजम खान के गढ़ में 21 दिसंबर को बंद का आहवान, ईदगाहों पर जुटेंगे हजारों लोग

Highlights:
-इसे सफल बनाने के लिए हाफिज साहब की दरगाह पर गुरुवार को एक बैठक का आयोजन हुआ
-जिसमें शहर के इमाम मुफ्ती महबूब अली ने कहा कि ईदगाह पर लोग जमा होंगे
-सभी लोग नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शंतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे

रामपुरDec 20, 2019 / 12:54 pm

Rahul Chauhan

images.jpeg
रामपुर। नागरिकता संशोधन कानून (CAA Protest) के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं अब इस कड़ी में उलेमाओं ने 21 दिसंबर को रामपुर बंद का आहवान किया है। जिसके चलते जिले भर के हजारों लोग ईदगाह शाहबाद गेट स्थित मैदान में जमा होंगे।
यह भी पढ़ें

#CAA के विरोध में हिंसक हुआ प्रदर्शन तो शामली समेत यूपी के कई जिलों में Internet सेवा बंद, देखें पूरी सूची

वहीं इसे सफल बनाने के लिए हाफिज साहब की दरगाह पर गुरुवार को एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें शहर के इमाम मुफ्ती महबूब अली ने कहा कि ईदगाह पर लोग जमा होंगे। तहसीलों में भी ईदगाहों पर ही लोग जमा होंगे और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शंतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे। हमारा संविधान हमें अपनी बात कहने की इजाजत देता है। हर इंसाफ पसंद इंसान को जुल्म व नाइंसाफी के खिलाफ आवाज ए हक बुलंद करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

#CAA को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच दारुल उलूम देवबंद के VC ने छात्रों से की ये अपील

उन्होंने कहा कि ये जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह शांतिपूर्वक होने वाले प्रदर्शन के लिए कड़ी निगरानी करें और शरारती तत्वों के नापाक इरादों को पूरा न होने दें। हमने हमेशा से ही शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग किया है। इसके साथ ही तमाम मुफ्ती मौलाना लोगों को सम्बोधित करके केंद्र सरकार के नाम एक ज्ञापन भेजेंगे। जिसमें वह इस बिल को वापस लेने की मांग करेंगे। जिसको लेकर मुफ़्ती मौलाना ने तीन दिन पहले ही जिले के कलेक्टर आंजनेय कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश गुप्ता को लिखित पत्र और उनके साथ बैठ की है।
प्रदर्शन में शामिल हुए आजम खान

वहीं सपा के प्रदेशव्यापी आहवान पर गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने हाथों में काली पट्टी बांधकर रामपुर पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिसमें सांसद आजम खान भी पहुंचे। जिन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून की स्थिति बहुत खराब है। आम आदमी महंगाई के कारण परेशान हैं। लोग आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं।

Hindi News / Rampur / #CAA Protest: आजम खान के गढ़ में 21 दिसंबर को बंद का आहवान, ईदगाहों पर जुटेंगे हजारों लोग

ट्रेंडिंग वीडियो