दरअसल, चुनाव आयोग ने आजम खान पर अब 48 घंटे का बैन लगाया है। जिसके बाद वह दो दिन तक किसी भी तरह का चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। बैन लगने के संबंध में रामपुर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया कि चुनाव से पहले महागठबंधन के प्रत्याशी आज़म खान को चुनाव आयोग की तरफ से कई नोटिस भेजे गये थे। जिसका जवाब भी आजम खान द्वारा आयोग को भेजा गया था, लेकिन आयोग ने उनके जवाब को उचित नहीं मानते हुए ये बड़ी कार्रवाई की है।
बता दें कि चुनाव से पहले यानी आचार सहिंता लगने से पहले और आचार सहिंता लगने के बाद सपा नेता आज़म खान ने स्थानिये प्रशासन, देश के पीएम और सूबे के सीएम, बीजेपी प्रत्याशी आदि पर अमर्यादित भाषा का उपयोग करने के आरोप में चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया। इस बाबत उनसे जवाब दाखिल करने को कहा गया था।
पहले भी लग चुका बैन गौरतलब है कि रामपुर में मतदान से पहले चुनाव आयोग ने आजम खान के बयानों को लेकर 72 घंटों के लिए चुनाव प्रचार पर पाबंदी लगा दी थी। इसके बाद एक और बार आजम खान पर कार्रवाई हुई है।