राजसमंद

Udaipur Murder: टेलर की गर्दन काटकर बाइक से भागे थे दरिंदे, पुलिस ने पीछा करते हुए इस तरह धर दबोचा

Udaipur Murder: उदयपुर में एक टेलर की हत्या कर फरार हुए दोनों आरोपी राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र के जस्साखेड़ा में मंगलवार देर शाम पकड़ लिए गए।

राजसमंदJun 29, 2022 / 10:05 am

Santosh Trivedi

Udaipur Murder: उदयपुर में एक टेलर की हत्या कर फरार हुए दोनों आरोपी राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र के जस्साखेड़ा में मंगलवार देर शाम पकड़ लिए गए। कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर डाक बंगले के ठीक सामने पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। आरोपी बाइक पर सवार होकर उदयपुर से निकले थे।

तेज रफ्तार में भागते वक्त वह भीम में पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर बच निकले और कस्बे की ओर घुसे। मोटरसाइकिल सवार आरोपी कस्बे की गलियों में होकर बचते-बचाते फिल्मी अंदाज में बदनौर चौराहा की ओर भागे। कॉलेज के सामने हाईवे पर होकर फिर से अजमेर की तरफ मुख्य मार्ग पर आ गए। भीम-देवगढ़ थाने की पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों आरोपियों को जस्साखेड़ा के पहले आड़ावाला मोड़ में दबोच लिया।

कड़ी सुरक्षा में लाए गए आरोपी:
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस कस्बे में बड़ी तादाद में लोग थाने के बाहर एकत्र हो गए। कस्बेवासियों एवं राहगीरों का भारी जमावड़ा लगने लगा और नारेबाजी होने लगी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने पर भीड़ ने नारेबाजी का पुलिस का धन्यवाद दिया। पुलिस दोनों आरोपियों को तत्काल कड़ी सुरक्षा में लेकर उदयपुर की ओर रवाना हो गई। यहां आरोपियों की सुरक्षा के मद्देनजर थाना क्षेत्र में पुलिस जवान तैनात कर दिए गए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में एक माह तक धारा 144, पूरे उदयपुर में कर्फ्यू, जानिए अब तक की 10 बड़ी बातें

कन्हैयालाल के हत्यारे पिशाचों को शीघ्र दो मृत्युदंड:
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की नृशंस हत्या को अत्यंत घृणित और जघन्य अपराध बताते हुए कहा कि हत्यारे नर पिशाच हैं। इन्हें सारी कानूनी प्रक्रियाओं को शीघ्रातिशीघ्र पूरी करके मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। कांग्रेस सरकार राजस्थान को तुष्टीकरण, सांप्रदायिक उन्माद और अंध हिंदू विरोध की प्रयोगशाला बना रही है।

कन्हैयालाल को लगातार हत्या की धमकियां दी जा रही थी, किंतु पुलिस प्रशासन और सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। हत्या की धमकी देने वालों के विरुद्ध समय रहते कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। विधायक ने गम्भीर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने कट्टरपंथियों के सामने हथियार डाल दिए हैं। मुख्यमंत्री इस पूरी घटना की जांच राष्ट्रीय जांच अधिकरण को सोंपे। हत्यारों के किसी बड़े और संगठित आतंकवादी समूह से संबंधों की भी जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Udaipur में नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने पर युवक की गला काटकर हत्या, सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

हाइवे पर वाहनों पर फेंके पत्थर, पुलिस ने भगाया-
इलाके में बिना पहचान-पत्र के रह रहे लोगों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार शाम लोग आक्रोशित हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों पर पत्थर मारकर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ भी की, जिस पर पुलिस ने भीड़ पर लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ दिया। मामले को लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दी गई है। मौके पर मौजूद उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह ने पथराव करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

इनका कहना-
हमने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भीम थाना क्षेत्र में उन्हें भागते हुए पकड़ा गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
शिवलाल बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजसमंद

Hindi News / Rajsamand / Udaipur Murder: टेलर की गर्दन काटकर बाइक से भागे थे दरिंदे, पुलिस ने पीछा करते हुए इस तरह धर दबोचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.