– कैनाल का अधिकांश हिस्सा ऊपर से ढका हुआ है।
– कचरा, पत्थर, सामग्री और केबल के कारण अटका कचरा
– मोरी को खोलने से पहले उसकी सफाई सही तरह नहीं होना
– छह साल बाद कैनाल खुलने से पहले इस और ध्यान नहीं देना
– कैनाल के गेट आदि की समय-समय पर देखभाल का अभाव
गेट को उदयपुर की टीम कर रही ठीक
झील से निकलने वाली लेफ्ट कैनाल का गेट तकनीकी खराबी के कारण खुल नहीं सका। उसे ठीक करने के लिए उदयपुर से टीम पहुंच गई है। देररात्रि तक या कल तक उसे खोल दिया जाएगा। राइट कैनाल में कचरा फंसने से रोड पर पानी भर गया था। उसकी सफाई करवाकर उसे खोल दिया गया है।
– प्रतीक चौधरी, एक्सईएन सिंचाई विभाग राजसमंद
लोगों ने भर दिया कचरा और मलबा
कैनाल का अधिकांश हिस्सा ढक़ा हुआ है। उसमें लोगों ने कचरा, मलबा और बिस्तर तक डाल दिए। केबल भी उसी में डली हुई है। इसके कारण उसमें कचरा अटक गया। कैनाल की नगर परिषद की ओर से सफाई करवाई गई थी। अब जेसीबी से जहां-जहां पर कचरा ब्लॉक है उसे साफ करवाया जा रहा है।
– तरूण बाहेती, एक्सईएन नगर परिषद राजसमंद