scriptराजस्थान के इस शहर में बिना बारिश के भर गया पानी, मच गई अफरा-तफरी…देखें वीडियो | This city of Rajasthan was filled with water without rain, created cha | Patrika News
राजसमंद

राजस्थान के इस शहर में बिना बारिश के भर गया पानी, मच गई अफरा-तफरी…देखें वीडियो

राजसमंद झील से कैनाल के गेट खोले जाने थे, लेकिन लेफ्ट कैनाल का गेट नहीं खुल सका। वहीं राइट कैनाल को खोले जाने से कैनाल में जमा गंदगी और केबल के कारण पानी जाम होकर ओवर फ्लो हो गया। इससे शहर में कई स्थानों पर पानी भर गया। सूचना पर पहुंची नगर परिषद की टीम ने देररात्रि तक कैनाल में जगह-जगह जमा कचरे को निकालने में जुटी रही। इसके बाद पानी की निकासी हो सकी।

राजसमंदNov 17, 2023 / 11:15 am

himanshu dhawal

राजस्थान के इस शहर में बिना बारिश के भर गया पानी, मच गई अफरा-तफरी...देखें वीडियो

शहर के जलचक्की से लेकर पुराने बस स्टैण्ड तक बहता पानी

राजसमंद झील से निकलने वाली लेफ्ट कैनाल को खोलने के लिए पूजा-अर्चना की गई, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी कैनाल शाम तक नहीं खुल पाई। सुलूस रोड से निकलने वाली राइट कैनाल को खोलते ही कचरा फंसने से पानी ओवरफ्लो हो गया। इससे शहर में कई जगह पानी भरने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। इस पर उसे तुरंत बंद किया गया। शाम तक नगर परिषद की जेसीबी कैनाल में फंसे कचरे को निकालने में जुटी रही। शाम तक राइट कैनाल को धीरे-धीरे खोला गया। राजसमंद झील से फसलों की बुवाई के लिए गुरुवार को सुबह 10 बजे इरिगेशन पाल पर बने कमरे में कैनाल का गेट खोलने के लिए ग्रामीणों और सिंचाई विभाग के कार्मिकों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी तकनीकी खराबी के चलते गेट नहीं खुल सका। दोपहर 12 बजे बाद उदयपुर की सिंचाई विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी गई। इस पर उदयपुर से पहुंची टीम गेट को दुरुस्त करने में जुट गई। टीम शाम तक जुटी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इससे 40 गांवों में सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है। ऐसे में अब शुक्रवार को राइट कैनाल खुलने की उम्मीद है। इस दौरान कई ग्रामीण और सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर जुटे रहे। उल्लेखनीय है कि सिंचाई विभाग ने कैनाल की साफ-सफाई का दावा किया था, लेकिन कैनाल खोलते ही हकीकत सामने आ गई।
रोड पर बहता रहा पानी, दुकानों में घुसा
सुलूस रोड पर बनी राइट कैनाल को भी इसी समय खोला गया। उसके खुलते ही रोड पर पानी बहने लगा। इसके कारण उसे तुरंत बंद कर दिया गया। नगर परिषद की जेसीबी और सिंचाई विभाग की टीम ने जहां-जहां कचरा एकत्र हो रहा था उसे साफ करवाया। इसके बाद उसे फिर से खोला गया। इसके कारण जलचक्की से लेकर पुराने बस स्टैण्ड तक रोड पर पानी भर गया। रोड पर बनी दुकानों में पानी घुस गया, वहीं बालाजी मंदिर परिसर में भी गंदा पानी पहुंच गया। जेसीबी से सुलूस रोड, कांकरोली बस स्टैण्ड और छतरियों के पास कैनाल के उपर लगे कवर को हटाकर उसमें जमा कचरे को निकला गया। इसके बाद धोईंदा और कांकरोली कैनाल को खोला गया।
पानी व्यर्थ बहने के यह है कारण
– कैनाल का अधिकांश हिस्सा ऊपर से ढका हुआ है।
– कचरा, पत्थर, सामग्री और केबल के कारण अटका कचरा
– मोरी को खोलने से पहले उसकी सफाई सही तरह नहीं होना
– छह साल बाद कैनाल खुलने से पहले इस और ध्यान नहीं देना
– कैनाल के गेट आदि की समय-समय पर देखभाल का अभाव
गेट को उदयपुर की टीम कर रही ठीक
झील से निकलने वाली लेफ्ट कैनाल का गेट तकनीकी खराबी के कारण खुल नहीं सका। उसे ठीक करने के लिए उदयपुर से टीम पहुंच गई है। देररात्रि तक या कल तक उसे खोल दिया जाएगा। राइट कैनाल में कचरा फंसने से रोड पर पानी भर गया था। उसकी सफाई करवाकर उसे खोल दिया गया है।
– प्रतीक चौधरी, एक्सईएन सिंचाई विभाग राजसमंद
लोगों ने भर दिया कचरा और मलबा
कैनाल का अधिकांश हिस्सा ढक़ा हुआ है। उसमें लोगों ने कचरा, मलबा और बिस्तर तक डाल दिए। केबल भी उसी में डली हुई है। इसके कारण उसमें कचरा अटक गया। कैनाल की नगर परिषद की ओर से सफाई करवाई गई थी। अब जेसीबी से जहां-जहां पर कचरा ब्लॉक है उसे साफ करवाया जा रहा है।
– तरूण बाहेती, एक्सईएन नगर परिषद राजसमंद
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ppak7

Hindi News / Rajsamand / राजस्थान के इस शहर में बिना बारिश के भर गया पानी, मच गई अफरा-तफरी…देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो