scriptRajsamand News: मकान से चांदी के आभूषण और नकदी चोरी, ताले तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम  | Silver jewellery and cash stolen from house | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News: मकान से चांदी के आभूषण और नकदी चोरी, ताले तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम 

Rajsamand News:चोरी की वारदात में मंकी कैपधारी युवक ने घर की छत पर स्थित कमरों की अलमारी से में रखे हुए चांदी के आभूषणों के साथ ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी को भी सोने की ओरिजिनल समझकर चुरा कर ले गया।

राजसमंदNov 03, 2024 / 02:27 pm

Alfiya Khan

Rajsamand News:
Rajsamand News: कुंवारिया। कस्बे में के घनी आबादी क्षेत्र में स्थित एक मकान का ताला तोड़कर चांदी के आभूषण व नकदी आदि चुरा लिए। घर में लगे हुए सीसी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई, जिसमें एक युवक मंकी कैप लगाए हुए दिखाई दिया।
कस्बे के घने आबादी क्षेत्र सदर बाजार में रहने वाले राधाकृष्ण तिवारी दीपावली का पर्व मनाने अपने गांव गए हुए थे, जिनके घर में एक युवक मंकी कैप लगाए हुए मुख्य दरवाजे के ऊपर लग रहे सीसी कैमरे को घुमा कर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुस गया। घर की पोल में रखी हुई टेबल की दराजों व अन्य सामान को तसल्ली से टटोलते हुए सामान बिखेर दिया। इसके बाद युवक सीढियों से मकान के ऊपरी हिस्से में पहुंचा और तीन कमरों के ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया तथा अलमारी में रखे चांदी के पाइजेब, बिछुड़ी, टाइटन की घड़ी व नकदी चुरा ले गया।
मकान के नीचे के हिस्से में लगे हुए सीसी कैमरे के रिकॉर्ड को टटोला गया तो मंकी कैप पहने युवक रात को करीब 1 बजे घर में घुसा तथा चोरी की वारदात करके करीब 2 बजे निकला। एक घंटे तक चोर ने तसल्ली से पूरे घर को छान मारा। तिवारी ने बताया कि चोरी की वारदात में करीब 40 से 45 हजार रूपए का नुकसान हुआ है। सुबह आस पड़ोसियों ने घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा होने पर घर के मालिक को मोबाइल पर सूचना दी तब जाकर चोरी की जानकारी हो पाई। चोरी की सूचना पर कुंवारिया पुलिस थाने ने जाप्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

आर्टिफिशियल ज्वैलरी को असली समझकर चुराया

कस्बे के सदर बाजार में हुई चोरी की वारदात में मंकी कैपधारी युवक ने घर की छत पर स्थित कमरों की अलमारी से में रखे हुए चांदी के आभूषणों के साथ ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी को भी सोने की ओरिजिनल समझकर चुरा कर ले गया।

कुंवारिया की चोरियों का नहीं हुआ खुलासा

कस्बे में विगत ढाई वर्षों में घरों में हुई चोरी की वारदातों का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। कस्बे में दिन-दहाड़े नंदू पुरी गोस्वामी, गायत्री श्रीमाली, आनंद प्रजापत के मकान में चोरी सहित अन्य कई चोरी की वारदातें हुई है, जिनकी पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। थाना पुलिस घरों में हुई चोरी की इन वारदातों का खुलासा नहीं कर पाई है।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News: मकान से चांदी के आभूषण और नकदी चोरी, ताले तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम 

ट्रेंडिंग वीडियो