11 में से सिर्फ एक एलओआई में काम
इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान 11 एलओआई किए थे। इसमें से अभी तक सिर्फ एक धरातल पर उतरा है। एक प्रोजेक्ट अंडर प्रोसेसे और एक में काम जारी बताया जा रहा है, जबकि 8 ने काम करने का इरादा ड्रॉप कर दिया है। जबकि समिट में 13 एलओआई किए गए थे।
अब इन्वेस्टर्स मीट : अब तक 350 करोड़ के किए 21 एमओयू
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में इन्वेस्टर्स मीट कराई जा रही है। इन्वेस्टर्स मीट 23 अक्टूबर को नाथद्वारा स्थित दी-ग्रैण्ड मारूति नंदन में होनी प्रस्तावित है। इसके तहत अब तक 350 करोड़़ के 21 एमओयू होने की बात सामने आई है। इसमें कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में 125 करोड़ से अधिक, बायो फ्यूल में 100 करोड़ से अधिक और होटल एवं मिनरल आदि में एमओयू किए जा रहे हैं। पिछली बार 700 करोड़़ के प्रोजेक्ट के एमओयू किए गए थे, इस बार इससे अधिक एमओयू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
21 से अधिक एमओयू हुए, कर रहे प्रयास
जनवरी 2022 में 88 एमओयू किए थे, इसमें से 36 प्रोजेक्ट शुरू हो गए हैं। 28 में अंडर प्रोसेस चल रहे हैं। इस बार होने वाली इन्वेस्टर्स मीट में 21 एमओयू हो चुके है, जबकि कई और प्रोजेक्ट पर चर्चा चल रही है। 23 अक्टूबर को इंवेस्टर्स मीट प्रस्तावित है।