आपराधिक तत्वों को नहीं करें फोलो
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने सभी से आपराधिक मामलों में लिप्त किसी भी आरोपी एवं व्यक्ति को फोलो नहीं करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि किंग खान गैंग को फोलो करने वाले 30 फोलोवर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कांकरोली थाना पुलिस ने 7 प्रकरण जिसमें 2 अवैध पिस्टल, 5 धारधार हथिायर एवं एक एनडीपीएस सहित आरोपी को गिरफ्तार किए गए। साथ ही 30 फोलोअर्स जो सोशल मीडिया पर आरोपियों के फोलोवर्स होकर शहर में दहशत फैलाने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।
टीम में यह रहे शामिल
आरोपियों को पकडऩे में कांकरोली थाना प्रभारी हनुवंत सिंह सोढ़ा, केसाराम उपनिरीक्षक डीएसटी, साइबर सेल पवन सिंह सहायक उप निरीक्षक, हैडकांस्टेबल शंभूप्रताप सिंह, नरेन्द्र वसीटा कांस्टेबल, राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, इन्द्रचन्द्र चोयल, रामकरण, अरविन्द और नगेश आदि शामिल रहे।