राजसमंद

गलत काम करने वाले दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 15 हजार का रखा था इनाम

कांकरोली स्थित सलूस रोड पर दो युवकों ने राह चलते युवक पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को उतराखंड स्थित हरिद्वार के निकट से गिरफ्तार किया।

राजसमंदAug 13, 2024 / 12:00 pm

himanshu dhawal

कांकरोली थाना पुलिस की गिरफ्त में फायरिंग के आरोपी

राजसमंद. शहर के सलूस रोड पर 3 अगस्त को युवक पर फायरिंग करने के दोनों ईनामी आरोपियों को पुलिस ने हरिद्वार के निकट एक होटल से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से फायरिंग के लिए पिस्टल कहां से मिली, इसके पीछे और कौन है सहित कई जानकारियां जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने सोमवार को कांकरोली थाने में पत्रकारों को बताया कि सलूस रोड पर तीन अगस्त की रात्रि को जलचक्की निवासी भावेश गोरवा पर फायरिंग कर दो आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया। आरोपियों की तलाश में टीमें भीलवाड़ा और कोटा पहुंची। वहां पर तकनीकी आधार पर पता चला कि आरोपी कोटा से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं। टीमें आरोपियों का लगातार पीछा कर रही थी। आरोपियों के दिल्ली से उतराखंड की तरफ जााने की जानकारी मिली। टीम उनका पीछा करते हुए रूडक़ी हरिद्वार के पास स्थित कलियार शरीफ दरगाह के पास पहुंची। वहां पर फायरिंग का आरोपी भील मगरी कांकरोली निवासी मुकेश उर्फ फुग्गा गेस्ट हाउस के बाहर चाय पीता हुआ मिला। पुलिस ने मुकेश को डिटेन कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका साथी आजाद नगर जल चक्की कांकरोली निवासी मोहिद उर्फ हासिम कमरे में है। पुलिस दोनों को डिटेन कर राजसमंद लेकर पहुंची। वहां पर मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अब आरोपियों से उनका साथ देने वाले लोग कौन-कौन है, पिस्टल कहां से और कैसे मिली, आरोपियों की सम्पत्ति आदि के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया था। दोनों आरोपियों पर आम्र्स एक्ट, हत्या का प्रयास, लूट एवं एनडीपीएस एक्ट सहित 14-14 प्रकरण पंजीबद्ध है। उल्लेखनीय है कि आरोपियों ने जनवरी माह में भी जानलेवा हमला व फायरिंग और अप्रेल माह में पिस्टल दिखाकर मारपीट और लूटपाट की थी। दोनों आरोपी इन मामलों में फरार चल रहे थे।

आपराधिक तत्वों को नहीं करें फोलो

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने सभी से आपराधिक मामलों में लिप्त किसी भी आरोपी एवं व्यक्ति को फोलो नहीं करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि किंग खान गैंग को फोलो करने वाले 30 फोलोवर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कांकरोली थाना पुलिस ने 7 प्रकरण जिसमें 2 अवैध पिस्टल, 5 धारधार हथिायर एवं एक एनडीपीएस सहित आरोपी को गिरफ्तार किए गए। साथ ही 30 फोलोअर्स जो सोशल मीडिया पर आरोपियों के फोलोवर्स होकर शहर में दहशत फैलाने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

टीम में यह रहे शामिल

आरोपियों को पकडऩे में कांकरोली थाना प्रभारी हनुवंत सिंह सोढ़ा, केसाराम उपनिरीक्षक डीएसटी, साइबर सेल पवन सिंह सहायक उप निरीक्षक, हैडकांस्टेबल शंभूप्रताप सिंह, नरेन्द्र वसीटा कांस्टेबल, राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, इन्द्रचन्द्र चोयल, रामकरण, अरविन्द और नगेश आदि शामिल रहे।
राजस्थान में एचएसआरपी को लेकर असमंजस, करना क्या किसी को नहीं जानकारी…पढ़े पूरी खबर

Hindi News / Rajsamand / गलत काम करने वाले दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 15 हजार का रखा था इनाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.