scriptRajsamand News: कलक्टर शुभम चौधरी का 9 साल में 17 वीं बार तबादला, असावा होंगे राजसमन्द कलक्टर | Shubham Chaudhary transferred Rajsamand collector Balmukund Asava | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News: कलक्टर शुभम चौधरी का 9 साल में 17 वीं बार तबादला, असावा होंगे राजसमन्द कलक्टर

Rajasthan IAS-IPS Transfer: राजसमंद के नए जिला कलक्टर के रूप में नियुक्त आईएएस बालमुकुंद असावा आरएएस से पदोन्नत है।

राजसमंदSep 24, 2024 / 11:16 am

Alfiya Khan

balmukund asawa
राजसमंद। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात एक आदेश जारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें अभी हाल ही में राजसमन्द में बतौर कलक्टर आईएएस शुभम चौधरी का तबादला भी कर दिया गया है। चौधरी 14 दिन ही राजसमंद में कलक्टर के पद पर रही।
इन्होंने इसी माह की नौ सितंबर को कलक्टर का पद ज्वाइन किया था। अब इनको सवाईमाधोपुर कलक्टर लगाया गया है। इनके स्थान पर डीडवाना- कुचामन के कलक्टर बालमुकुंद असावा को राजसमंद कलक्टर के पद पर लगाया है। असावा की उदयपुर संभाग में सेवा रही है।
यह भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का असर : सरिस्का व नाहरगढ़ सेंचुरी की जमीन का शुरू होगा म्यूटेशन, जानिए पूरा मामला

राजसमंद के नए जिला कलक्टर के रूप में नियुक्त आईएएस बालमुकुंद असावा आरएएस से पदोन्नत है। वे सबसे पहले 15 जुलाई 2000 से 23 अगस्त 2001 उपखंड अधिकारी राजसमंद रहे। उसके बाद अक्टूबर 2001 से 30 मई 2002 तक उपखंड अधिकारी भीम और 18 सितंबर 2003 से 2 मार्च 06 तक दोबारा उपखंड अधिकारी राजसमंद पद पर नियुक्त हुए।
31 मई 2017 से 17 जुलाई 2017 तक श्रीनाथजी मंदिर मंडल नाथद्वारा में सीईओ पद पर भी रहे। उनका गृह जिला चित्तौड़गढ़ है। 27 साल की सेवा में 28 बार स्थानान्तरण हो चुका है, जबकि एक बार एपीओ भी रहे हैं। इसके बाद उपखंड अधिकारी से लेकर प्रदेश के कई विभागों में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं।
1 जुलाई 1969 को चित्तौड़गढ़ जिले में जन्मे असावा ने इतिहास, अर्थशास्त्र व राजनीति विज्ञान में स्नातक की। फिर अर्थशास्त्र में एमए और पीजीडीबीएम की। आरएएस के बाद आईएएस के रूप में पदोन्नत हुए। असावा राजसमंद उपखंड अधिकारी के पद पर लंबे समय तक रह चुके हैं।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News: कलक्टर शुभम चौधरी का 9 साल में 17 वीं बार तबादला, असावा होंगे राजसमन्द कलक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो