इन्होंने इसी माह की नौ सितंबर को कलक्टर का पद ज्वाइन किया था। अब इनको
सवाईमाधोपुर कलक्टर लगाया गया है। इनके स्थान पर डीडवाना- कुचामन के कलक्टर बालमुकुंद असावा को राजसमंद कलक्टर के पद पर लगाया है। असावा की उदयपुर संभाग में सेवा रही है।
राजसमंद
के नए जिला कलक्टर के रूप में नियुक्त
आईएएस बालमुकुंद असावा आरएएस से पदोन्नत है। वे सबसे पहले 15 जुलाई 2000 से 23 अगस्त 2001 उपखंड अधिकारी राजसमंद रहे। उसके बाद अक्टूबर 2001 से 30 मई 2002 तक उपखंड अधिकारी भीम और 18 सितंबर 2003 से 2 मार्च 06 तक दोबारा उपखंड अधिकारी राजसमंद पद पर नियुक्त हुए।
31 मई 2017 से 17 जुलाई 2017 तक श्रीनाथजी मंदिर मंडल नाथद्वारा में सीईओ पद पर भी रहे। उनका गृह जिला चित्तौड़गढ़ है। 27 साल की सेवा में 28 बार स्थानान्तरण हो चुका है, जबकि एक बार एपीओ भी रहे हैं। इसके बाद उपखंड अधिकारी से लेकर प्रदेश के कई विभागों में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं।
1 जुलाई 1969 को चित्तौड़गढ़ जिले में जन्मे असावा ने इतिहास, अर्थशास्त्र व राजनीति विज्ञान में स्नातक की। फिर अर्थशास्त्र में एमए और पीजीडीबीएम की। आरएएस के बाद आईएएस के रूप में पदोन्नत हुए। असावा राजसमंद उपखंड अधिकारी के पद पर लंबे समय तक रह चुके हैं।