यहां जंगल में आग की तरफ फैली बब्बर शेर दिखने की अफवाह
वन विभाग की परेड, अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई
यहां जंगल में आग की तरफ फैली बब्बर शेर दिखने की अफवाह
खमनोर. क्षेत्र के झालों की मदार में रविवार को एक स्थानीय व्यक्ति ने जंगल में बब्बर शेर दिखने का दावा करते हुए झूठी खबर फैला दी। शेर दिखने की अफवाह पर सनसनी पैदा होते ही वन विभाग की राजसमन्द व उदयपुर जिले की टीमों को गोगुन्दा से लेकर खमनोर तक परेड करनी पड़ गई। कोई शेर नहीं, बल्कि महज अफवाह होने की पुष्टि के बाद वन विभाग मामले में अफवाह झूठी खबर फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहा है।
जानकारी के अनुसार खमनोर क्षेत्र के झालों की मदार के एक व्यक्ति ने रविवार को ग्राम पंचायत इलाके में स्थित भमरिया का वाळा में शेर देखे जाने की सोशल मीडिया में अफवाह फैला दी। खबर आग की तरह फैल गई। लोगों की जिज्ञासा बढ़ते देख अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति ने ये दावा भी करना शुरू कर दिया कि उसने माइनिंग क्षेत्र के आसपास न केवल बब्बर शेर देखा, बल्कि शेर के फोटो-वीडियो भी बनाए हैं। आग की तरह फैली झूठी खबर को लोगों ने सच मान लिया। सोशल मीडिया समूहों में यह फॉरवर्ड होती रही। इससे वन विभाग के लिए अचानक परेशानी खड़ी हो गई। झूठी सूचना में गोगुन्दा क्षेत्र के झालों की मदार में भमरिया का वाळा में शेर देखे जाना बताया गया। हालांकि इन दोनों जगहों का आपस में कोई संबंध नहीं है और इन स्थानों के बीच 70 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी है। हल्दीघाटी वन नाका के वनरक्षक नंदू गमेती ने बताया कि सूचना पर गोगुन्दा से भी विभाग की टीम झालों की मदार पहुंची। विभाग की टीमों ने पड़ताल की तो मामला झूठा पाया गया। वन विभाग की टीम को मौके पर श्वान के पैरों के निशान मिले हैं। अफवाह फैलाने वाले का मोबाइल भी देखा और उसके दावों से मिलान किया तो मामले का पटाक्षेप हो गया। वन विभाग ने अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति का मोबाइल जब्त कर लिया है। विभाग का कहना है कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
—
जिस व्यक्ति ने ये अफवाह फैलाई है, उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। उसके खिलाफ प्रकरण कार्रवाई की जाएगी।
विनोद राय, कार्यवाहक डीएफओ, राजसमन्द
Hindi News / Rajsamand / यहां जंगल में आग की तरफ फैली बब्बर शेर दिखने की अफवाह