राजसमंद

बुज़ुर्ग दम्पति पर लुटेरों का जानलेवा हमला, 90 साल के पति की हत्या, 85 साल की पत्नी घायल

थानांतर्गत कथारिया, बग्गड़ गांव में मंगलवार की रात एक खेत पर अकेले रह रहे दम्पती पर अज्ञात लोगों ने हमलाकर लूट मार की और वृद्ध महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

राजसमंदDec 22, 2023 / 12:30 pm

Nupur Sharma

Deadly Attack By Robbers On Elderly Couple: थानांतर्गत कथारिया, बग्गड़ गांव में मंगलवार की रात एक खेत पर अकेले रह रहे दम्पती पर अज्ञात लोगों ने हमलाकर लूट मार की और वृद्ध महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, वृद्ध का शव गुरुवार शाम को मकान परिसर में स्थित कुएं में मिला। मामले की जानकारी पर एसपी सुधीर जोशी, एएसपी शिवलाल बैरवा, डीएसपी राजेंद्रसिंह राठौड़ ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया एवं देवगढ़ सीएचसी में भर्ती वृद्धा से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। कथारिया, बग्गड़ गांव में खेत पर बने मकान पर मोहनलाल खटीक (90) एवं उसकी पत्नी चम्पा देवी (85) रहते थे। मंगलवार की रात में अज्ञात लोगों ने लूट एवं चोरी की नियत से उन पर हमला कर मारपीट की, जिसमे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और वृद्ध लापता हो गया। बुधवार दोपहर को खेत का सिंजारी लक्ष्मण सिंह वहां पहुंचा, वारदात का पता लगा। इस पर उसने ग्रामीणों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। इस दौरान डर के मारे पीडि़त महिला ने स्वयं को मकान में बंद कर रखा था, जिसे बाहर निकाला। ग्रामीणों ने देवगढ़ पुलिस को सूचना दी। बाद में थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह, एसआई प्रतापसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और महिला को देवगढ़ अस्पताल भेजा, जहां उसका उपचार कर भर्ती किया गया एवं वृद्ध की तलाश शुरू की। साथ ही घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर एसपी सुधीर जोशी, एएसपी शिवलाल बैरवा एवं डीएसपी राजेंद्र सिंह राठौड़ घटना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल पहुंचकर वृद्ध महिला की कुशल क्षेम पूछकर उससे घटना की जानकारी ली। इसके बाद भीम थानाधिकारी संगीता भी हॉस्पिटल पहुंची और महिला से बातचीत कर घटना के बारे मे पूछताछ की।

यह भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा के बाहर एक और शख्स ने किया हंगामा…यहां जानें पूरा मामला

 


पास के कुएं में मिला पति का शव

कुएं में मिला शव पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कुएं में पांच मोटरें लगाकर करीब तीन-चार घंटे में पानी को तोड़ा, जिसके बाद वृद्ध का शव नजर आया। इस पर शव को चारपाई डालकर बाहर निकलवाया। मृतक के हाथ बंधे हुए थे और शव अकड़ गयाा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया एवं ग्रामीणों व परिजनों के साथ सीएचसी की मोर्चरी में पहुंचे, जहां शव को रखवाया। इस दौरान एएसपी बैरवा, थानाधिकारी व दिवेर थानाधिकारी मुकेश सोनी एवं ग्रामीण व परिजन मौजूद थे। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार प्रात: करवाया जाएगा। पुत्री ने दी रिपोर्ट थानाधिकारी ने बताया कि मृतक दंपती की पुत्री प्रार्थिया भंवरी देवी पत्नी मोतीलाल खटीक निवासी दिवेर ने रिपोर्ट दी, जिसमे बताया कि उसकी माता चम्पा देवी व पिता मोहनलाल निवासी कथारिया, बग्गड़ दोनों अकेले ही खेत में बने मकान पर रहते हैं, जिनके आसपास कोई और मकान नहीं हैं। बुधवार शाम को 5 बजे उसके भाई चुनीलाल, जो पालनपुर गुजरात रहता है, उसने फोन कर बताया कि घर पर उसकी माता के सिर में चोट लगी है और पापा घर पर नही हैं। इस पर वह तुरन्त ही दिवेर से पीहर कथारिया पहुंची, जहां गांव के लोग एकत्रित हो रखे थे। उसकी माता के सिर में लगी हुई थी और खून निकला हुआ तथा बाएं हाथ की कलाई पर सूजन आ रही है। वहीं, पिता घर पर नहीं मिले। माता से पूछा तो बताया कि उसकी छाती पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैठकर सिर पर तपेली से मारपीट की। सिज़ारी लक्ष्मणसिंह ने दिन में आकर देखा था तब उसने गांव वालों को बताया। साथ ही मकान में सामान बिखरा हुआ था और मां के जेवरात सहित कई घरेलू सामान भी गायब है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Vidhansabha : सवाल पूछने में ही ‘फिसड्डी’ रह गए विधायक, किसी को पार्टी ने- तो किसी को जनता ने नकारा

संदिग्धों को लिया है हिरासत में
प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का होने की संभावना है, जिसपर संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में अनुसंधान जारी है और जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। शिवलाल बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमंद

 

Hindi News / Rajsamand / बुज़ुर्ग दम्पति पर लुटेरों का जानलेवा हमला, 90 साल के पति की हत्या, 85 साल की पत्नी घायल

लेटेस्ट राजसमंद न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.