राजस्थान विधानसभा के बाहर एक और शख्स ने किया हंगामा…यहां जानें पूरा मामला
पास के कुएं में मिला पति का शव
कुएं में मिला शव पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कुएं में पांच मोटरें लगाकर करीब तीन-चार घंटे में पानी को तोड़ा, जिसके बाद वृद्ध का शव नजर आया। इस पर शव को चारपाई डालकर बाहर निकलवाया। मृतक के हाथ बंधे हुए थे और शव अकड़ गयाा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया एवं ग्रामीणों व परिजनों के साथ सीएचसी की मोर्चरी में पहुंचे, जहां शव को रखवाया। इस दौरान एएसपी बैरवा, थानाधिकारी व दिवेर थानाधिकारी मुकेश सोनी एवं ग्रामीण व परिजन मौजूद थे। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार प्रात: करवाया जाएगा। पुत्री ने दी रिपोर्ट थानाधिकारी ने बताया कि मृतक दंपती की पुत्री प्रार्थिया भंवरी देवी पत्नी मोतीलाल खटीक निवासी दिवेर ने रिपोर्ट दी, जिसमे बताया कि उसकी माता चम्पा देवी व पिता मोहनलाल निवासी कथारिया, बग्गड़ दोनों अकेले ही खेत में बने मकान पर रहते हैं, जिनके आसपास कोई और मकान नहीं हैं। बुधवार शाम को 5 बजे उसके भाई चुनीलाल, जो पालनपुर गुजरात रहता है, उसने फोन कर बताया कि घर पर उसकी माता के सिर में चोट लगी है और पापा घर पर नही हैं। इस पर वह तुरन्त ही दिवेर से पीहर कथारिया पहुंची, जहां गांव के लोग एकत्रित हो रखे थे। उसकी माता के सिर में लगी हुई थी और खून निकला हुआ तथा बाएं हाथ की कलाई पर सूजन आ रही है। वहीं, पिता घर पर नहीं मिले। माता से पूछा तो बताया कि उसकी छाती पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैठकर सिर पर तपेली से मारपीट की। सिज़ारी लक्ष्मणसिंह ने दिन में आकर देखा था तब उसने गांव वालों को बताया। साथ ही मकान में सामान बिखरा हुआ था और मां के जेवरात सहित कई घरेलू सामान भी गायब है।
Rajasthan Vidhansabha : सवाल पूछने में ही ‘फिसड्डी’ रह गए विधायक, किसी को पार्टी ने- तो किसी को जनता ने नकारा
संदिग्धों को लिया है हिरासत में
प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का होने की संभावना है, जिसपर संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में अनुसंधान जारी है और जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। शिवलाल बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमंद