scriptदेसूरी की नाल पर फिर भीषण हादसा, लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए 40 फिट गहरी खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत | Road accident at Desuri Naal in Rajsamand, truck driver dies | Patrika News
राजसमंद

देसूरी की नाल पर फिर भीषण हादसा, लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए 40 फिट गहरी खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत

Rajasthan Road Accident: मारवाड़ और मेवाड़ को जोडऩे वाली देसूरी की नाल पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। देसूरी नाल के पंजाब मोड के पास एक ​बार फिर भीषण हादसा गया।

राजसमंदDec 28, 2024 / 04:31 pm

Anil Prajapat

Rajsamand Road Accident: राजसमंद। मारवाड़ और मेवाड़ को जोडऩे वाली देसूरी की नाल पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। देसूरी नाल के पंजाब मोड के पास एक ​बार फिर भीषण हादसा गया। खाद के कट्टों से भरा ट्रक देर रात बेकाबू होकर लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए 40 फिट गहरी खाई में गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई और खलासी घायल हो गया।
जानकारी के मु​ताबिक हादसा चारभुजा थाना सर्कल में देसूरी की नाल पर उस वक्त हुआ जब खाद के कट्टों से भरा मिनी ट्रक चारभुजा से देसूरी जा रहा था। तभी रात करीब 11 बजे पंजाब मोड़ के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए 40 फिट गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे के सूचना पर पुलिस मौेके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक ड्राइवर के शव को खाई से बाहर निकाला। वहीं, खलासी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

मृतक की पहचान जगदीश प्रसाद पुत्र लाभूराम निवासी हिम्मत नगर बीकानेर के रूप में हुई है। उसके परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। वहीं, घायल खलासी प्रेम का चारभुजा के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।
 
यह भी पढ़ें

नील गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कार, 2 सरकारी कर्मचारियों की मौत

बता दें कि देसूरी की नाल पर आठ दिसम्बर को भी भीषण हादसा हुआ था। बस के ब्रेक फेल होने से पिकनिक जा रही बस में सवार तीन छात्राओं की मौत हो गई थी। हादसे में 20 से अधिक लोग बच्चे घायल हुए थे।

Hindi News / Rajsamand / देसूरी की नाल पर फिर भीषण हादसा, लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए 40 फिट गहरी खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो