राजसमंद. शहर में कांकरोली-राजनगर मुख्य मार्ग पर स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर बुधवार सुबह अज्ञात युवकों ने पिस्तौल दिखाकर लाखों रुपए की ज्वैलरी लूट ली और भाग छूटे। घंटों बाद भी लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने राजसमंद जिले सहित आसपास के जिलों में कड़ी नाकाबंदी करवाई है। बताया गया कि व्यापारी संजय सोनी रोजाना की अपनी दुकान रूपम् ज्वैलर्स पहुंचे। उनके साथ बेटा और नौकर भी था। लॉक खोलकर अन्दर गए और शो-केस में जेवरात जमाने लगे। इतने में तीन युवक आए और अंगूठी दिखाने को कहा। मौका देखकर नौकर व दुकानदार के बेटे के मुंह पर टेप चिपका दी और हाथ भी बांध दिए। संजय की कनपटी पर पिस्तौल रख दी और सारा माल साथ लाए बैग में भरने को कहा। लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और करीब डेढ़ लाख रुपए कैश लेकर तीनों बदमाश जलचक्की की ओर भाग गए। जाते-जाते दुकानदार के भी हाथ-मुंह बांध दिए। भागकर दुकानदार पड़ोसी की दुकान में पहुंचा व हाथ-मुंह खुलवाए। फिर पुलिस को इत्तला दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा के नेतृत्व में कांकरोली व राजनगर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कराई। लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, लेकिन दोपहर तक कुछ पता नहीं चला। हालांकि आसपास लगे कैमरों से खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर लुटेरे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।