scriptसाइबर और खूंखार अपराधियों से सख्ती से निपटेंगे- सुधीर जोशी | Rajsamand patrika latest news, Rajsamand hindi news | Patrika News
राजसमंद

साइबर और खूंखार अपराधियों से सख्ती से निपटेंगे- सुधीर जोशी

राजसमंद के नए एसपी ने कार्यभार सम्भाला, चौधरी को दी विदाई
 

राजसमंदFeb 17, 2023 / 12:00 am

jitendra paliwal

rj1742.jpg
राजसमंद. नए पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने गुरुवार सुबह कार्यभार सम्भाल लिया। इससे पहले बुधवार शाम को यहां से हनुमानगढ़ स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी को पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने विदा किया। सभी चौधरी को कुर्सी पर बैठाकर कंधों पर उठाकर दफ्तर से बाहर उनकी गाड़ी तक छोडऩे आए।
कार्यभार सम्भालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में एसपी जोशी ने कहा कि वह पुलिस विभाग द्वारा पहले से तय प्राथमिकताओं पर प्रमुख रूप से काम करेंगे। मुख्य उद्देश्य यही रहेगा कि अपराध और अपराधियों पर कठोरतम नियंत्रण रहे। आम आदमी को समय पर राहत मिले। त्वरित कार्रवाई हो। पारदर्शी पुलिस व्यवस्था रहे। समाज के सभी लोगों को साथ लेकर काम करेंगे। पुलिस जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप काम करेगी, ताकि उन्हें अधिक से अधिक राहत मिले। साइबर क्राइम राजसमंद ही नहीं, सभी जगह चुनौती बनकर उभरा है। दो तरह से काम करेंगे। राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध संसाधन उपलब्ध करवा दिए हैं। हमारे विभाग में काफी लोग साइबर क्राइम से निपटने के लिए तैयार हैं। कैसे निपटना है, हम जानते हैं। दूसरा पहलू यह रहेगा कि जनता को जागरूक किया जाए, ताकि साइबर अपराधियों के शिकंजे में न फंसें। फिर भी कहीं कोई फंस जाता है, तो पुलिस कठोर से कठोर धाराओं में कार्रवाई कर अपराधियों को दण्डित करवाएगी।
धर्मनगरी नाथद्वारा में चोरी व लूट की लगातार वारदातों के सवाल पर जोशी ने कहा कि पूर्व में क्या हुआ, इसकी जानकारी लेंगे। एक रणनीति बनाकर काम करेंगे। पुराने व नए अपराधियों को चिह्नित करेंगे।
जोशी ने लगाई धोक
नाथद्वारा. नए पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार संभालने से पहले सुधीर जोशी ने गुरुवार को पत्नी के साथ प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग की झांकी के दर्शन किए। इन दर्शनों में गुलाल सेवा का भी आनंद लिया। यहां पहुंचने पर पुलिस उपाधीक्षक छगन पुरोहित, वृत निरीक्षक पूरणसिंह राजपुरोहित ने अगवानी की। उल्लेखनीय है कि जोशी आरपीएस रहते हुए नाथद्वारा में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8iczlk

Hindi News / Rajsamand / साइबर और खूंखार अपराधियों से सख्ती से निपटेंगे- सुधीर जोशी

ट्रेंडिंग वीडियो