प्रदेश महामंत्री व सांसद दीया कुमारी ने कहा कि मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन दशकों की उम्मीद पूरी करेगा। उन्होंने स्वर्गीय हरिओम सिंह राठौड़ (पूर्व सांसद) के प्रयासों को भी याद करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने भी बहुत मेहनत की है। उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है। इतना तो हो कि कम से कम एक लाख लोग कार्यक्रम में शिरकत करें। जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम सफल बनाने का आह्वान किया।
नाथद्वारा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 मई को प्रस्तावित यात्रा और सभा को लेकर सांसद दीया कुमारी ने पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ सभास्थल का निरीक्षण किया। सांसद ने नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में लालबाग स्थित दामोदर स्टेडियम में होने वाली सभा की तैयारियों को लेकर सभा स्थल, पांडाल हेलीपेड, पार्किंग, यातायात सहित अन्य विषयों पर प्रशासनिक अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। यहां कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, पीडी एनएच, एडीएम रामचरण शर्मा, सीईओ मंदिर जितेंद्र ओझा, भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ, महेश प्रताप सिंह चौहान, जिला प्रमुख रतनी देवी, प्रदीप काबरा, भाजपा नेता कर्णवीर सिंह राठौड़, माधव जाट, सीपी धींग, मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढ़ा, मण्डल अध्यक्ष हरदयाल सिंह सहित एनएच अधिकारी, रेलवे अधिकारी जनप्रतिनिधि सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
नरेन्द्र मोदी १० मई को कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्य तौर पर मावली-मारवाड़ की रेललाइन का शिलान्यास करेंगे। सांसद दीया कुमारी ने बताया कि पहले फेज में मावली से देवगढ़ तक मीटरगेज लाइन को ब्रॉडगेज में बदला जाएगा। सड़क परियोजना सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी होगा। नाथद्वारा को टेंपल टाउन घोषित करने को लेकर चल रही चर्चा के सवाल पर कहा कि ऐसा होगा तो केन्द्र सरकार से भी, जो मदद की आवश्यकता होगी, वह करवाएंगे।
नाथद्वारा. प्रधानमंत्री का प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन के कार्यक्रम के मद्देनजर एसपीजी के डीआईजी एनके मेहता, एनएसजी के अधिकारियों ने श्रीनाथजी मंदिर, न्यू कॉटेज, दामोदरलाल स्टेडियम, 120 फीट रोड, नगरपालिका के पार्किंग स्थल सहित अन्य स्थानों का जायजा लिया। मंदिर मण्डल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा ने उन्हें मंदिर के बारे में जानकारी दी। जिला कलक्टर सक्सेना, पुलिस अधीक्षक जोशी ने भी सुरक्षा एवं पूरे मार्ग के बारे में जानकारी दी। स्टेडियम में मंच तथा दर्शक-श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी शनिवार शाम को नाथद्वारा पहुंचे एवं उन्होंने भी अधिकारियों आदि के साथ लालबाग स्टेडियम का जायजा लिया। इससे पूर्व उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के आरती की झांकी के दर्शन किए। साथ में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के सचिव शैलेश सहित पार्टी पदाधिकारी थे।