लाभान्वित उपभोक्ताओं की संख्या
जिले में कुल 2,67,418 घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 2,08,477 उपभोक्ता योजना का लाभ उठा रहे हैं। इनमें से 1,79,714 उपभोक्ताओं को पिछले महीने जीरो बिल मिला। इसके अलावा, 8583 कृषि उपभोक्ता भी इस योजना के तहत मुफ्त बिजली का लाभ ले रहे हैं।
किसे नहीं मिल रहा लाभ?
हालांकि, इस योजना का लाभ अभी भी 58,941 उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है। इसका कारण यह है कि इन उपभोक्ताओं ने अभी तक योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इनमें से कुछ उपभोक्ता नए हैं जबकि कुछ ने किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन नहीं किया।
100 यूनिट मुफ्त बिजली का हर महीने मिलेगा लाभ
डिस्कॉम की नई स्पॉट बिलिंग सेवा के तहत अब प्रत्येक उपभोक्ता के घर जाकर मीटर की फोटो ली जाती है, और फिर उसे सॉफ्टवेयर के माध्यम से बिल जारी किया जाता है। इसके चलते अब हर महीने उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा। पहले यह 200 यूनिट का लाभ दो माह में मिलता था, लेकिन अब यह प्रत्येक महीने मिलेगा। फैक्ट फाइल:
- कुल घरेलू उपभोक्ता: 2,67,418
- लाभान्वित उपभोक्ता: 2,08,477
- जीरो बिल वाले उपभोक्ता: 1,79,714
- कृषि उपभोक्ता (लाभ प्राप्त): 8583
- वंचित उपभोक्ता: 58,941