राजसमंद

राजस्थान पत्रिका की खबर पर विधानसभा में लगी मुहर, राजसमंद में बनेगा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय

विधानसभा में विधायक दीप्ति ने उठाया मुद्दा तो पशुपालन मंत्री ने की घोषणा
कांग्रेस राज में जिला मुख्यालय पर स्वीकृत पशुचिकित्सालय को नाथद्वारा में कर दिया था शिफ्ट

राजसमंदJul 26, 2024 / 11:10 am

himanshu dhawal

राजसमंद. जिला मुख्यालय पर बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय बनेगा। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने विभाग की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए राजसमंद में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह अच्छी परम्परा नहीं है कि किसी स्थान पर संचालित हो रहे संस्थान को राजनैतिक भेदभाव के कारण अन्यत्र ले जाया जाए। हम विधायक दीप्ति माहेश्वरी के यहां पर बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय खोलेंगे। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अनुदान मांगों पर चर्चा में कहा कि राजनैतिक प्रताडऩा के वशीभूत होकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 13 वर्षों से संचालित हो रहे बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय को नाथद्वारा स्थानान्तरित कर दिया था। जबकि इसके लिए राजसमन्द में 4.5 बीघा भूमि भी आवंटित हो गई थी। हमें हमारा अधिकार वापस दिया जाए। उन्होंने सहकारी डेयरी संघ खोलने की मांग भी रखी। लघु एवं सीमांत पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए लघु एवं सूक्ष्म डेयरी फार्म को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष नीति बनानी चाहिए। पशु चिकित्सकों एवं परिचारकों के रिक्त पद शीघ्र भरे जाए।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा, शिफ्टिंग का किया था खुलासा

राजस्थान पत्रिका के 21 दिसम्बर 2021 के अंक में ‘सात साल खटाई में पड़ा, अब राजसमंद के हाथ से छिटक ‘जीएमवीएच’ जाएगा नाथद्वारा’ शीषर्क से समाचार प्रकाशित किया गया। इसमें बताया कि प्रशासन की ढि़लाई के कारण पैरों के नीचे से जमीन ही नहीं, पूरा अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय भी खसक गया। इसमें बताया था कि यहां का स्वीकृत चिकित्सालय का निर्माण नाथद्वारा में करवाया जाएगा। इस पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी के आह्वान पर दुकानदारों ने बाजार बंदरखकर धरना-प्रदर्शन भी किया था। ज्ञापन आदि भी दिए थे, लेकिन कांग्रेस राज में सुनवाई नहीं हो सकी थी। ऐसे में अब यह पशु चिकित्सालय फिर से मूर्त रूप से सकेगा

द्वारिकाधीश मंदिर तक सम्पर्क सडक़ की मांग

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने देवस्थान विभाग की अनुदान मांगो पर चर्चा में कहा कि कांकरोली के द्वारकाधीश मंदिर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 8 एवं कांकरोली-भीलवाड़ा मुख्य सडक़ से सम्पर्क मार्ग बनाए जाए। वर्तमान पहुंच मार्ग को भी चौड़ा किया जाए। चारभुजाजी, द्वारकाधीश कांकरोली, श्रीनाथजी एवं सांवरियां धाम मंदिरों को जोड़ते हुए नियमित बस सेवा प्रारम्भ की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में मन्दिरों के विकास के लिए विधायक विकास निधि के उपयोग की अनुमति दी जाए। पुजारियों एवं अंशकालीन पुजारियों के मानदेय में वृद्धि की जाए। विधायक ने मंदिरों की भूमि, संपत्ति एवं आय का उपयोग सरकारी प्रयोजनों के लिए करने का विरोध किया। मंदिरों की समस्त आय का उपयोग मंदिरों के विकास और हिन्दू धर्म के प्रचार-प्रसार में ही होना चाहिए।

अनदेखी : 70 किमी दूर से दस दिन में भी नहीं मंगा सके रिपोट…पढ़े पूरी खबर

Hindi News / Rajsamand / राजस्थान पत्रिका की खबर पर विधानसभा में लगी मुहर, राजसमंद में बनेगा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.