scriptराजस्थान के करीब 12 लाख परिवार का राशन कार्ड कब होगा आधार कार्ड से लिंक, 30 सितंबर है अंतिम डेट | Rajasthan 12 Lakh Families Ration Card When Linked to Aadhaar Card 30 September is Last Date | Patrika News
राजसमंद

राजस्थान के करीब 12 लाख परिवार का राशन कार्ड कब होगा आधार कार्ड से लिंक, 30 सितंबर है अंतिम डेट

Ration Card New Update : राशन कार्ड पर नया अपडेट। 30 सितबर तक राशन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है। पर अभी भी राजस्थान के 12 लाख परिवार से अधिक आधार सीडिंग से वंचित हैं। आखिर कब जुड़ेगा राशन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक जानें।

राजसमंदAug 22, 2024 / 03:45 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan 12 Lakh Families Ration Card When Linked to Aadhaar Card 30 September is Last Date

फाइल फोटो

Ration Card New Update : राजस्थान में 12 लाख से अधिक परिवारों के राशन कार्ड आधार कार्ड से जुड़ नहीं पाए हैं। उपभोक्ता ई-मित्र के माध्यम से आधार सीडिंग करवा सकते हैं। राजसमंद जिले में अब तक 97.1 प्रतिशत यूनिट आधार से जुड़ चुके हैं। सरकार ने जन वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड उपभोक्ताओं को मिलने वाली सामग्री में पारदर्शिता लाने, राशन कार्ड में से मृतक व्यक्तियों के नाम हटवाने, फर्जी नामों पर लगाम लगाने, अपात्र लोगों को हटाने के लिए राशन कार्ड में शामिल सभी उपभोक्ताओं के राशन कार्ड को आधार से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत जिले में अब तक 8,51,666 राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड आधार से जुड़ चुके हैं।

30 सितंबर अंतिम डेट

उल्लेखनीय है कि सरकार ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। पहले 30 जून निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : संविदाकर्मी को भी मैटरनिटी लीव मिलेगी, सिविल सर्विसेज ट्रिब्यूनल ने दिया आदेश

26220 यूनिट अब भी आधार से जुड़ना शेष

जिले में 8,77,886 राशन उपभोक्ता है। इसमें से अब तक 8,51,666 उपभोक्ताओं के राशन कार्ड आधार से जुड़ चुके हैं। इसमें से अभी तक 26,220 उपभोक्ता आधार कार्ड से जुड़ने से वंचित है। जिले में अब तक 97.1 प्रतिशत उपभोक्ता आधार से जुड़ चुके हैं।

राजस्थान की फैक्ट फाइल

43640159 – कुल एनएफएसए यूनिट।
42400351 – अब तक आधार से लिंक।
1239808 – यूनिट आधार से वंचित।

प्रदेश में 22वें स्थान पर राजसमंद

जिला रसद अधिकारी, राजसमंद रणजीतसिंह ने बताया कि प्रदेश में राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के मामले में राजसमंद 22वें स्थान पर हैं। जिले के 97.01 प्रतिशत उपभोक्ता अब तक आधार कार्ड से जुड़ चुके हैं।

Hindi News / Rajsamand / राजस्थान के करीब 12 लाख परिवार का राशन कार्ड कब होगा आधार कार्ड से लिंक, 30 सितंबर है अंतिम डेट

ट्रेंडिंग वीडियो