scriptRajsamand News : कोरोना जैसी महामारी आने पर अब नहीं होगी परेशानी…पढ़े पूरी खबर | R Now there will be no problem if an epidemic like corona comes… read the full news | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : कोरोना जैसी महामारी आने पर अब नहीं होगी परेशानी…पढ़े पूरी खबर

सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण करवाया जाएगा। इसके तहत यह निर्माण आर.के.राजकीय चिकित्सालय में करवाया जाना है। इस पर करीब 23.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

राजसमंदDec 16, 2024 / 11:41 am

himanshu dhawal

राजसमंद. शहर के आर.के.राजकीय चिकित्सालय परिसर में क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण जल्द प्रारंभ होगा। इसके लिए टेण्डर प्रक्रिया जारी है। इस पर करीब 23.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आरएसआरडीसी के माध्यम से निर्माण करवाया जाएगा।
सरकार ने बजट में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण करवाने की घोषणा की थी। इसके तहत राजकीय आर.के.चिकित्सालय में उक्त यूनिट का निर्माण करवाया जाएगा। जगह चिन्हिकरण, साइड प्लान आदि का काम पूरा हो गया है। आरएसआरडीसी के माध्यम से यह निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे। इस पूरी यूनिट पर 23.50 करोड़़ रुपए खर्च होंगे। इसमें 16.63 करोड़ बिल्डिंग निर्माण पर खर्च होंगे। क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण के लिए कई जगह देखी गई लेकिन अंत में आर.के.राजकीय चिकित्सालय को ही इसके लिए सबसे उपयुक्त माना गया है। इसके चलते अब यहीं पर इसका निर्माण करवाया जाएगा।

कोरोना में मरीजों को रखने में हुई परेशानी

कोरोना के दौरान इससे ग्रस्ति मरीजों को भर्ती करने में काफी परेशानी हुई थी। आम मरीजों के साथ ही उन्हें भी भर्ती करना पड़ा था। आईसीयू को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने पड़े थे। इसके कारण कोरोना ज्यादा फैला था। इससे सबक लेते हुए सरकार ने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण की घोषणा की थी। भविष्य में वायरस जनित रोग फैलने की स्थिति में इससे ग्रस्त मरीजों को अलग से भर्ती किया जा सके, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। यह यूनिट आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगी।

टेण्डर किए जाएंगे आमंत्रित

आर.के.राजकीय चिकित्सालय में क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए जल्द टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे।

  • शंशाक शर्मा, प्रोजेक्ट ऑफिसर आरएसआरडीसी उदयपुर

Rajsamand News : राज्यपाल पहली बार आए राजसमंद, अधिकारियों से पूछे यह सवाल…पढ़े पूरी खबर

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : कोरोना जैसी महामारी आने पर अब नहीं होगी परेशानी…पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो