scriptउपमुख्यमंत्री दिया ने कहा- आपको कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बहुत प्रताडि़त किया, आपने भी दे दिया मुहंतोड़ जवाब | Patrika latest news Rajsamand, Deputy CM Diya Kumari in Rajsamand | Patrika News
राजसमंद

उपमुख्यमंत्री दिया ने कहा- आपको कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बहुत प्रताडि़त किया, आपने भी दे दिया मुहंतोड़ जवाब

Deputy CM Diya Kumari in Rajsamand दिया कुमारी पदग्रहण करने के बाद पहली बार आईं नाथद्वारा नगर में

राजसमंदJan 13, 2024 / 10:12 pm

jitendra paliwal

diya_kumari_kankroili.jpg
Deputy CM Diya Kumari in Rajsamand उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पदभार संभालने के बाद पहली बार नाथद्वारा नगर में आईं। उन्होंने स्वागत के दौरान कहा, अब आपके लिए सबकुछ ठीक है। इस विधानसभा क्षेत्र में तो आपको कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बहुत प्रताडि़त किया था, जिसका आप लोगों ने भी फिर मुंहतोड़ जवाब दिया। यह जवाब बहुत अच्छा था।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शहर के बस स्टैण्ड पर उद्यमी कैलाश चौधरी की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में बड़ी तादाद में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने पिछले साढ़े चार साल में मेरा पूरा साथ दिया, जबकि हालात ठीक नहीं थे। यहां के चुनाव को लेकर सब लोग चिंता कर रहे थे, परंतु आप सभी ने काफी मेहनत कर विश्वराज सिंह को चुनाव जिताकर विधानसभा में भेजा। दिया कुमारी ने कहा कि अब मुझ पर जो जिम्मेदारी है, उसको मैं भी आपके लिए पूरी तरह निभाऊंगी। उन्होंने रेल, पानी व सडक़ के लिए किए कार्यों को गिनाया और कहा कि आगे भी काम होंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो कार्य शुरू हो गए थे, उनको गति देने एवं शुरू करके पटरी पर लाने के लिए आप सभी लोगों की भी जिम्मेदारी है। बाकी काम मैं जयपुर में बैठकर करूंगी। उन्होंने कहा कि मैं भी अब हर सप्ताह यहां नहीं आ पाऊंगी। कोई कार्यक्रम होगा तो जरूर आऊंगी। जयपुर में आपके कार्य प्राथमिकता से होंगे।
रेलमगरा-दरीबा में कार्यकर्ताओं को तंग करने का आरोप
दिया कुमारी ने कहा कि जिन लोगों ने रेलमगरा एवं दरीबा में भाजपा कार्यकर्ताओं को तंग कर रखा है, उन्हें लाइन में लेंगे। उनके साथ भी न्याय होगा, अन्याय नहीं। उन्होंने तंज कसा कि वैसे यहां की उपलिब्ध है कि आपने पूरे जिले को भ्रष्टाचार एवं कांग्रेसमुक्त कर दिया है। ऐसे में आपके लिए मेरे घर और ऑफिस के दरवाजे सदैव खुले रहेंगे। उन्होंने लोगों की भीड़ का जिक्र करते हुए कहा कि नजारा देखकर लग रहा है कि लोकसभा चुनाव में भी राजसमंद सीट पूरे राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ेगी।
स्वीकृत कामों में नहीं आएगी परेशानी
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आपके जो भी कार्य स्वीकृत हैं, उनको लेकर अब कोई परेशानी नहीं आएगी, क्योंकि अब तो प्रशासन भी नेगेटिव नहीं है। प्रशासन भी हम लोगों का मानेगा ही। जो अच्छे और विकास के कार्य हैं, पूरा करेंगे। जो भी प्रोगेस रिपोर्ट होगी, वह आप भेजोगे।
मोदी मार्कशीट में दिया राजस्थान में सबसे ऊपर
कैलाश चौधरी ने कार्यक्रम में कहा कि दिया कुमारी ने सांसद के रूप में जिस प्रकार कार्य किया, उसका असर रहा कि विधानसभा में जबर्दस्त जीत मिली। प्रधानमंत्री मोदी की मार्कशीट में सबसे ऊपर दिया कुमारी रहीं। राजसमंद में उनके द्वारा कराए गए कार्य आनेवाली पीढिय़ां भी याद करेंगी।
इन्होंने भी किया सम्बोधित
स्थानीय विधायक विश्वराज सिंह ने भी संबोधित किया व दिया कुमारी के उपमुख्यमंत्री बनकर क्षेत्र में आने पर स्वागत किया। साथ ही कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सदैव जागरूक रहें।
श्रीनाथजी एवं द्वारकाधीशजी के दर्शन
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार प्रात: प्रभु श्रीनाथजी की श्रृंगार झांकी के दर्शन किए। गुरुवार रात्रि विश्राम नाथद्वारा में करने के बाद प्रात मंदिर पहुंचीं दिया कुमारी ने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए। मंदिर की स्वागत परंपरानुसार श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी अनिल सनाढय़ ने महाप्रभुजी की बैठक में उन्हें रजाई ओढ़ाकर व प्रसाद प्रदान कर समाधान किया। उनके यहां पहुचने के दौरान उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा, सहायक कल्क्टर नाथद्वारा ऋषि सुधांशु पांडे ने अगवानी की। पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। दर्शन के बाद वह रेलमगरा क्षेत्र का दौरा रद्द कर जयपुर प्रस्थान कर गईं। इससे पूर्व गुरुवार शाम कांकरोली स्थित द्वारकाधीशजी मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

Hindi News / Rajsamand / उपमुख्यमंत्री दिया ने कहा- आपको कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बहुत प्रताडि़त किया, आपने भी दे दिया मुहंतोड़ जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो