दिया कुमारी ने कहा कि जिन लोगों ने रेलमगरा एवं दरीबा में भाजपा कार्यकर्ताओं को तंग कर रखा है, उन्हें लाइन में लेंगे। उनके साथ भी न्याय होगा, अन्याय नहीं। उन्होंने तंज कसा कि वैसे यहां की उपलिब्ध है कि आपने पूरे जिले को भ्रष्टाचार एवं कांग्रेसमुक्त कर दिया है। ऐसे में आपके लिए मेरे घर और ऑफिस के दरवाजे सदैव खुले रहेंगे। उन्होंने लोगों की भीड़ का जिक्र करते हुए कहा कि नजारा देखकर लग रहा है कि लोकसभा चुनाव में भी राजसमंद सीट पूरे राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ेगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आपके जो भी कार्य स्वीकृत हैं, उनको लेकर अब कोई परेशानी नहीं आएगी, क्योंकि अब तो प्रशासन भी नेगेटिव नहीं है। प्रशासन भी हम लोगों का मानेगा ही। जो अच्छे और विकास के कार्य हैं, पूरा करेंगे। जो भी प्रोगेस रिपोर्ट होगी, वह आप भेजोगे।
कैलाश चौधरी ने कार्यक्रम में कहा कि दिया कुमारी ने सांसद के रूप में जिस प्रकार कार्य किया, उसका असर रहा कि विधानसभा में जबर्दस्त जीत मिली। प्रधानमंत्री मोदी की मार्कशीट में सबसे ऊपर दिया कुमारी रहीं। राजसमंद में उनके द्वारा कराए गए कार्य आनेवाली पीढिय़ां भी याद करेंगी।
स्थानीय विधायक विश्वराज सिंह ने भी संबोधित किया व दिया कुमारी के उपमुख्यमंत्री बनकर क्षेत्र में आने पर स्वागत किया। साथ ही कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सदैव जागरूक रहें।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार प्रात: प्रभु श्रीनाथजी की श्रृंगार झांकी के दर्शन किए। गुरुवार रात्रि विश्राम नाथद्वारा में करने के बाद प्रात मंदिर पहुंचीं दिया कुमारी ने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए। मंदिर की स्वागत परंपरानुसार श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी अनिल सनाढय़ ने महाप्रभुजी की बैठक में उन्हें रजाई ओढ़ाकर व प्रसाद प्रदान कर समाधान किया। उनके यहां पहुचने के दौरान उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा, सहायक कल्क्टर नाथद्वारा ऋषि सुधांशु पांडे ने अगवानी की। पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। दर्शन के बाद वह रेलमगरा क्षेत्र का दौरा रद्द कर जयपुर प्रस्थान कर गईं। इससे पूर्व गुरुवार शाम कांकरोली स्थित द्वारकाधीशजी मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।