राजसमंद

Rajsamand News : राजस्थान में अब इस समाज ने प्री-वेडिंग शूट पर लगाया प्रतिबंध…पढ़े पूरी खबर

श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की। समाज में व्याप्त कुरितियों को त्यागने का संकल्प लिया। इसमें प्री-वेडिंग शूट पर प्रतिबंध लगाया है साथ ही कपड़े और पगड़ी बंधाने पर चर्चा कर निर्णय लिया।

राजसमंदJan 14, 2025 / 10:40 am

himanshu dhawal

श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की बैठक में उपस्थित समाज के लोग

राजसमंद. श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ ने सामाजिक संस्कृति का विद्रूप चेहरा प्रस्तुत करने वाली प्री वेडिंग पर सर्वसम्मति से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा सभी संस्कार सम्मत सामाजिक आयोजनों को सादगी पूर्ण रूप से करने का आह्वान करते हुए अंतिम संस्कार और पगड़ी बंधाई आयोजन में भी ससुराल, ननिहाल की साड़ी पगड़ी स्वीकार करने का निर्णय लिया है। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ के 83 गांवों शहरों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की संस्था अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित सम्मेलन में उक्त निर्णय लिया गया। महामंत्री दिनेश श्रीमाली ने बताया कि सम्मेलन में विवेक सम्मत परिवर्तन को अंगीकार करने का आग्रह किया है। युवाओं के लिए करियर परामर्श, उद्यमी विकास, खेल की रणनीति बनाई गई, वहीं महिला सशक्तीकरण के लिए नेतृत्व विकास आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। बालक-बालिकाओं के संस्कार शिक्षा, ज्योतिष, कर्मकांड वैदिक जानकारी आधुनिक तकनीक को सम्मिलित करते हुए शिविरों के माध्यम से दी जाएगी। पारिवारिक सामाजिक सांस्कृतिक मजबूती के लिए डिजीटल और पुस्तक रूप ग्रंथ प्रकाशित किया जाएगा, जिससे दूर-दराज मेवाड़ प्रवासी समाजजनों को लाभ मिल सकेगा। संस्था फरवरी 2026 सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार उदयपुर में आयोजित करेगी वहीं ग्रीष्मकालीन समय में उदयपुर में संस्कार शिविर और करियर परामर्श का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में समाज के 172 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इन्होंने किया सम्बोधित

आयोजन समिति के स्वागत अध्यक्ष लोकेश श्रीमाली ने स्वागत उद्बोधन दिया। अतिथियों का स्वागत खुश कुमार श्रीमाली, भवानी शंकर, शांति लाल, जिला महामंत्री प्रकाश श्रीमाली, रमेश श्रीमाली ने किया। सम्मेलन के समापन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व श्रमिक राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली थे। विशिष्ट अतिथि तड़ बारह समाज के अध्यक्ष मदनलाल श्रीमाली, सचिव उदयलाल श्रीमाली, समाज सेवादल अध्यक्ष प्रकाश ओझा, समाज सेवी नारायण लाल श्रीमाली, गोपाल त्रिवेदी, डॉ नर्मदा शंकर श्रीमाली, श्याम लाल दुर्गावत, भूपेंद्र त्रिवेदी थे। सम्मेलन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमशंकर श्रीमाली, उपाध्यक्ष रमेश श्रीमाली, गिरीश श्रीमाली, सत्यनारायण श्रीमाली, अरविंद श्रीमाली, सांस्कृतिक मंत्री जमनालाल ओझा, संगठन मंत्री कुंदन श्रीमाली, प्रचार-प्रसार मंत्री प्रमोद श्रीमाली, खेल मंत्री मयंक श्रीमाली संभागीय युवा अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली, संभागीय महिला अध्यक्ष रेखा श्रीमाली, कोषाध्यक्ष गौरिशंकर श्रीमाली ने समाज विकास और सुधार के प्रस्ताव प्रस्तुत किए जिन पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से सदन ने पारित कर दिए। सम्मेलन में कुंवारियां सरपंच ललित श्रीमाली और सेवादल अध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली का सम्मान भी किया गया।
Rajsamand News : कुंभलगढ़ के चार गांवों में 1209 घरों में अब जल्द पहुंचेगा पानी

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : राजस्थान में अब इस समाज ने प्री-वेडिंग शूट पर लगाया प्रतिबंध…पढ़े पूरी खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.