यह है प्रक्रिया एवं चरण
जिला परिषद के सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि सर्वप्रथम अपने मोबाईल से 18001800404 पर कॉल करना होगा। इसके बाद भाषा का चयन कर कोर्स कन्टेन्ट को सुनना है फिर सिखाये गए चेप्टर के आधार पर पूछे गए प्रश्नों का जवाब देना है एवं अंत में कोर्स पूर्ण होने पर सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकेगा।
कोर्स की संक्षिप्त जानकारी
एसबीएम एकेडमी का यह प्रशिक्षण कुल 150 मिनट का होगा एवं इसे 160 दिवस में पूर्ण किया जा सकता है। प्रशिक्षण प्रारम्भ करने के बाद कॉल ड्राप होने पर पुन: उसी टॉल फ्री नम्बर को पुन: डायल कर कोर्स को फिर से वही से शुरू किया जा सकता है, जहां पर कोर्स को अंत में छोड़ा गया था। कोर्स पूर्ण के लिए प्रशिक्षण के दौरान पूछे गए कुल 40 प्रश्नों में से 20 प्रश्नों के जवाब देने पर ही कोर्स पूर्ण होगा एवं कोर्स पूर्ण के बाद इसका सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकेगा।