scriptRajsamand News: पत्नी को पीहर छोड़कर लौट रहे पति को ट्रेलर ने कुचला, मौत; परिवार में मचा कोहराम | Husband returning after leaving his wife crushed by trailer dies | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News: पत्नी को पीहर छोड़कर लौट रहे पति को ट्रेलर ने कुचला, मौत; परिवार में मचा कोहराम

Rajsamand News: पुलिस ने मृतक के शव को एबुलेंस से देवगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।

राजसमंदJan 27, 2025 / 09:18 am

Alfiya Khan

accident news
देवगढ़। थानांतर्गत सालियों का खेड़ा से सामर नाका मार्ग पर शनिवार सवेरे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। देवगढ़ थानाधिकारी अनिल कुमार बिश्नोई ने बताया कि ईशरमंड निवासी लादूलाल (20) पुत्र प्रभुलाल भील बाइक पर उसकी पत्नी संतोष देवी को उसके ससुराल अनोपपुरा छोड़कर वापस अपने गांव आ रहा था।

संबंधित खबरें

इस दौरान सालियों का खेड़ा से सामर नाका मार्ग पर एक ट्रेलर चालक तेजगति एवं लापरवाही से चलाते हुए आया और बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची ओर कार्यवाही शुरू की।
पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया। पुलिस ने मृतक के शव को एबुलेंस से देवगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद ईशरमंड उप सरपंच नवरतन गांधी, मृतक के परिजन एवं ग्रामीण देवगढ़ सीएचसी की मोर्चरी पहुंचे। देवगढ़ थाने के एएसआई खेमराज, हेड कांस्टेबल हरिराम मीणा एवं कांस्टेबल आनंद गुर्जर ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता प्रभुलाल भील की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News: पत्नी को पीहर छोड़कर लौट रहे पति को ट्रेलर ने कुचला, मौत; परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो