राजसमंद

Rajasthan: प्रदेश के 87 हजार से अधिक शिक्षक देंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन के लिए परीक्षा

राज्य में 3 हजार 700 से ज्यादा राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कवायद तेज कर दी गई है।

राजसमंदAug 10, 2024 / 11:51 am

Madhusudan Sharma

Mahatma Gandhi English medium School

राजसंमद. राज्य में 3 हजार 700 से ज्यादा राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। इसके लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में पदस्थापित हिंदी माध्यम के शिक्षकों की चयन परीक्षा होगी। इसके लिए राज्य से 87 हजार 785 शिक्षकों ने शाला दर्पण के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया है।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में निर्देश जारी कर राज्य स्तर पर परीक्षा के आयोजन के लिए पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर तथा जिला स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जबकि संबंधित जिले के डाइट प्राचार्य को सह जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। गौरतलब है कि इस परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर दूर-दराज क्षेत्र में नियुक्त शिक्षकों, वरिष्ठ अध्यापकों, व्याख्याताओं व प्रधानाचार्य आदि को गृह जिले या निकटतम महात्मा गांधी स्कूलों में पदस्थापन का अवसर मिलेगा।
राज्य में कुल 87 हजार 785 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें 1198 प्राचार्य व 86 हजार 587 शिक्षक व अन्य शामिल है। वहीं राजसंमद जिले में 82 प्राचार्य, 4105 शिक्षक व अन्य सहित 4 हजार 187 शिक्षक परीक्षा देंगे। गौरतलब है कि राज्य में 3737 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल व 134 स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूलों में 17500 पदों के लिए होगी परीक्षा। पिछली बार अगस्त 2023 में इन स्कूलों के लिए हुई परीक्षा के लिए 48 हजार ही आवेदन आए थे।

परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों में ही रहेंगे,

शिक्षा विभाग के अनुसार इस परीक्षा के लिए निर्धारित किए जाने वाले केंद्र केवल सरकारी स्कूलों में ही रहेंगे। जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्रों की समुचित व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में निकटतम ब्लॉक मुख्यालय पर भी परीक्षा केंद्र बनाए जा सकेंगे।

राज्य में सर्वाधिक आवेदन बाड़मेर से

यह परीक्षा राज्य में पूर्ववत 33 जिलों के आधार पर ही आयोजित की जाएगी। इसके लिए राज्य में सर्वाधिक आवेदन 9564 बाड़मेर जिले से आए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर 6490 आवेदन जोधपुर तथा तीसरे स्थान पर 4927 शिक्षकों ने भीलवाड़ा जिले से हैं। जिन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पदस्थापन के लिए चयन परीक्षा में आवेदन किया है।

जिलेवार पदस्थान के लिए आवेदन करने वाले शिक्षक

जिलासिपल व समकक्षक व अन्यकुल
अजमेर 17 3839 3856
अलवर 5435123566
बांसवाड़ा 05837842
बारां 25 13031328
बाड़मेर 3095349564
भरतपुर 4824802528
भीलवाड़ा 95 48324927
बीकानेर 923625 3717
बूंदी 2311821205
चित्तौडगढ़़ 4641754221
चूरू 541731 1785
दौसा 3112421273
धौलपुर 55 20502105
डूंगरपुर 10757 767
गंगानगर 451679 1724
हनुमानगढ़ 18787805
जयपुर 982627 2725
जैसलमेर 0826342642
जालौर 0339673970
झालावाड़ 102633 2643
झुंझुनूं 26837 863
जोधपुर 78 64126490
करौली 1915741593
कोटा 1810811099
नागौर 763473 3549
पाली 34 3592 3626
प्रतापगढ़ 12 710 722
राजसमंद 8241054187
स.माधोपुर 1512711286
सीकर 1712321249
सिरोही 12 20162028
टोंक 1911571176
उदयपुर 233701 3724
कुल 11988658787785
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन के लिए चयन परीक्षा 2024 के लिए अभी विभाग ने परीक्षा तिथि घोषित नहीं की है। इस साल आवेदन अधिक संख्या में तबादले नहीं होने से आए हैं। राज्य सरकार को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन के लिए अलग से कैडर बनाकर भर्ती करनी चाहिए। हिंदी माध्यम के शिक्षकों को लगाने से हिंदी माध्यम के स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था चरमरा जाएगी।
मोहर सिंह सलावद,प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेसटा,राजस्थान

Hindi News / Rajsamand / Rajasthan: प्रदेश के 87 हजार से अधिक शिक्षक देंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन के लिए परीक्षा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.