राजसंमद. राज्य में 3 हजार 700 से ज्यादा राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। इसके लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में पदस्थापित हिंदी माध्यम के शिक्षकों की चयन परीक्षा होगी। इसके लिए राज्य से 87 हजार 785 शिक्षकों ने शाला दर्पण के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया है।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में निर्देश जारी कर राज्य स्तर पर परीक्षा के आयोजन के लिए पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर तथा जिला स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जबकि संबंधित जिले के डाइट प्राचार्य को सह जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। गौरतलब है कि इस परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर दूर-दराज क्षेत्र में नियुक्त शिक्षकों, वरिष्ठ अध्यापकों, व्याख्याताओं व प्रधानाचार्य आदि को गृह जिले या निकटतम महात्मा गांधी स्कूलों में पदस्थापन का अवसर मिलेगा।
राज्य में कुल 87 हजार 785 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें 1198 प्राचार्य व 86 हजार 587 शिक्षक व अन्य शामिल है। वहीं राजसंमद जिले में 82 प्राचार्य, 4105 शिक्षक व अन्य सहित 4 हजार 187 शिक्षक परीक्षा देंगे। गौरतलब है कि राज्य में 3737 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल व 134 स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूलों में 17500 पदों के लिए होगी परीक्षा। पिछली बार अगस्त 2023 में इन स्कूलों के लिए हुई परीक्षा के लिए 48 हजार ही आवेदन आए थे।
परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों में ही रहेंगे,
शिक्षा विभाग के अनुसार इस परीक्षा के लिए निर्धारित किए जाने वाले केंद्र केवल सरकारी स्कूलों में ही रहेंगे। जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्रों की समुचित व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में निकटतम ब्लॉक मुख्यालय पर भी परीक्षा केंद्र बनाए जा सकेंगे।
राज्य में सर्वाधिक आवेदन बाड़मेर से
यह परीक्षा राज्य में पूर्ववत 33 जिलों के आधार पर ही आयोजित की जाएगी। इसके लिए राज्य में सर्वाधिक आवेदन 9564 बाड़मेर जिले से आए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर 6490 आवेदन जोधपुर तथा तीसरे स्थान पर 4927 शिक्षकों ने भीलवाड़ा जिले से हैं। जिन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पदस्थापन के लिए चयन परीक्षा में आवेदन किया है।
जिलेवार पदस्थान के लिए आवेदन करने वाले शिक्षक
जिला
सिपल व समकक्ष
क व अन्य
कुल
अजमेर
17
3839
3856
अलवर
54
3512
3566
बांसवाड़ा
05
837
842
बारां
25
1303
1328
बाड़मेर
30
9534
9564
भरतपुर
48
2480
2528
भीलवाड़ा
95
4832
4927
बीकानेर
92
3625
3717
बूंदी
23
1182
1205
चित्तौडगढ़़
46
4175
4221
चूरू
54
1731
1785
दौसा
31
1242
1273
धौलपुर
55
2050
2105
डूंगरपुर
10
757
767
गंगानगर
45
1679
1724
हनुमानगढ़
18
787
805
जयपुर
98
2627
2725
जैसलमेर
08
2634
2642
जालौर
03
3967
3970
झालावाड़
10
2633
2643
झुंझुनूं
26
837
863
जोधपुर
78
6412
6490
करौली
19
1574
1593
कोटा
18
1081
1099
नागौर
76
3473
3549
पाली
34
3592
3626
प्रतापगढ़
12
710
722
राजसमंद
82
4105
4187
स.माधोपुर
15
1271
1286
सीकर
17
1232
1249
सिरोही
12
2016
2028
टोंक
19
1157
1176
उदयपुर
23
3701
3724
कुल
1198
86587
87785
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन के लिए चयन परीक्षा 2024 के लिए अभी विभाग ने परीक्षा तिथि घोषित नहीं की है। इस साल आवेदन अधिक संख्या में तबादले नहीं होने से आए हैं। राज्य सरकार को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन के लिए अलग से कैडर बनाकर भर्ती करनी चाहिए। हिंदी माध्यम के शिक्षकों को लगाने से हिंदी माध्यम के स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था चरमरा जाएगी।
मोहर सिंह सलावद,प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेसटा,राजस्थान
शहर की खबरें:
Hindi News / Rajsamand / Rajasthan: प्रदेश के 87 हजार से अधिक शिक्षक देंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन के लिए परीक्षा