मेरे हवाले से जब्त कर लो… दिन में एक जगह एलएंडटी, जेसीबी खड़ी होने की शिकायत पर एसडीएम ने जब्त करने के निर्देश दिए, तो एएमई बोले- बजरी खनन स्थल के अलावा दूसरी जगह से हम जब्त नहीं कर सकते। इस पर उपखंड अधिकारी बोले- मैं बतौर मजिस्ट्रेट ऑर्डर दे दूंगा, मेरे हवाले से जब्त कर लो। तब सरपंच व सदस्य शांत हुए।
…नहीं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा पंचायत समिति सभागार में दोपहर ठीक बारह बजे बैठक शुरू हुई। प्रारंभ में विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह ने सभी अधिकारियों का परिचय लिया। फिर स्पष्ट चेतावनी दी कि हर अधिकारी का बैठक में उपस्थिति होना अनिवार्य है। अगर अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में नहीं आएंगे, तो उन्हें सदन के द्वारा नोटिस जारी करने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा। क्योंकि जब तक सभी विभागीय अधिकारी नहीं आएंगे, तब तक न तो जनप्रतिनिधियों को उनके प्रश्न का जवाब मिल पाएगा और न ही समस्या का समाधान संभव है। विशेष परिस्थिति में उपखंड अधिकारी से स्वीकृति ली जा सकती है, मगर पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिनिधि को तो भेजना ही होगा।
रोक है, तो फिर क्यों हो रही प्रतिनियुक्ति राजसमंद ब्लॉक में कई शिक्षकों की भीम, जयपुर तक प्रतिनियुक्ति पर सदस्यों ने आक्रोश जताया। एसडीएम ने जवाब मांगा, तो ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कई शिक्षकों की अन्य ब्लॉक में प्रतिनियुक्ति मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई है। तब एसडीएम ने पूछा- क्या प्रतिनियुक्ति कर सकते हैं, तो बीईईओ बोले- नहीं पूरे राज्य में प्रतिनियुक्ति पर प्रतिबंध है। सांगठकला सरपंच भैरूलाल जोशी ने एक शिक्षक के भीम में प्रतिनियुक्ति बताई। तब पसूंद क्षेत्र से शिक्षिका नजमा खातून के जयपुर में अल्पसंख्यक विभाग में प्रतिनियुक्ति का मुद्दा भी उठा, जिस पर सदस्यों ने आक्रोश जताया। साथ ही ब्लॉक में सभी प्रतिनियुक्ति के शिक्षकों की सूची मांगी।