scriptheritage can be preserved 80 लाख खर्च कर रोका जाएगा माना तालाब का रिसाव | heritage can be preserved, Rajsamand news, Rajsamand lates news | Patrika News
राजसमंद

heritage can be preserved 80 लाख खर्च कर रोका जाएगा माना तालाब का रिसाव

संरक्षित हो सकेगी विरासत : वित्तीय स्वीकृति जारी, इस माह होंगे टेण्डर, अगले माह से शुरू होगा काम
 

राजसमंदFeb 08, 2022 / 11:34 pm

jitendra paliwal

heritage can be preserved 80 लाख खर्च कर रोका जाएगा माना तालाब का रिसाव

heritage can be preserved 80 लाख खर्च कर रोका जाएगा माना तालाब का रिसाव

खमनोर. माना तालाब का पानी अब और नहीं रिसेगा। इसके लिए कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने गत 1 फरवरी को डीएमएफटी फंड से 79 लाख 85 हजार रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। इससे करीब 350 फीट लंबी और 32 फीट ऊंचाई की कमजोर हो चुकी पाल और ढांचे की मरम्मत होगी। इसके लिए जल संसाधन विभाग को कार्यकारी एजेंसी बनाया है।
विभाग की ओर से तालाब के नवीनीकरण से जुड़े अनेक काम होंगे। तालाब की भराव क्षमता 50 एमसीएफटी है। 4 दशकों से भी ज्यादा पुराने तालाब में पिछले 25 सालों से मानसून का पानी इकठ्ठा तो हो रहा था, मगर पाल के निचले हिस्से से रिसाव के कारण गर्मी आते-आते तालाब पूरा सूख जाने की समस्या थी। लोग लंबे समय से तालाब के पुनरुद्धार की मांग कर रहे थे। इलाके में कुओं-बावडिय़ों के सेजे का बड़ा आधार ये तालाब अब फिर से जिंदा हो जाएगा। विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने माना तालाब के लिए 80 लाख रुपए जारी कराने की घोषणा की थी। उनकी अनुशंषा और डीएमएफटी की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अनुमोदन से ये राशि जारी की गई है।
गौरतलब है कि इस तालाब का हल्दीघाटी समर से जुड.ा ऐतिहासिक प्रसंग है, जिसका सम्बंध महाराणा प्रताप के सेनापति झाला मान से होने के कारण ही इस जलाशय का नाम माना तालाब पड़ा है।
मार्च में शुरू हो सकता है काम
पानी का रिसाव रोकने के लिए माना तालाब की पाल से कंक्रीट का लेमिना जोड़ा जाएगा। वॉल के बाहरी ओर भी काम होगा। एक पुलिया भी बनेगी। फरवरी में टेण्डर प्रक्रिया और मार्च में काम शुरू होने की उम्मीद है।
गौरव यादव, एईएन, जल संसाधन विभाग, नाथद्वारा

Hindi News / Rajsamand / heritage can be preserved 80 लाख खर्च कर रोका जाएगा माना तालाब का रिसाव

ट्रेंडिंग वीडियो