तीन टीमों का किया गठन, घरों से किया गिरफ्तार
थानाधिकारी ओमसिंह चुंडावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तीन टीमों का गठन किया गया। इसमें गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का पता लगाकर थाने से एक टीम को भेजकर आरोपियों को घर से गिरफ्तार किया गया। इनमें आरोपी खारंडिया निवासी गणपत सिंह राजपूत, कोरना का वाडा थाना राजनगर निवासी सुरेन्द्र गुर्जर, तासोल निवासी भैरूदास वैष्णव व पप्पू जाट को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार व 4 चाकू बरामद किए हैं। बताया गया कि आरोपी रात को शराब के नशे में वाहन चालकों को परेशान करते हुए चाकू दिखाकर डरा रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वीडियो में वाहन चालक एवं आगे की सीट पर बैठा युवक चाकू और एक अन्य हथियार दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।