26 अप्रेल रात नौ से ग्यारह बजे तक श्री द्वारकाधीश मंदिर में पीठाधीश ब्रजेश कुमार ने विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में वे बोले कि अधिकमास में होने वाले मनोरथों के दौरान ठाकुरजी की मूर्ति शमित हुई या और कोई गड़बड़ हुई, तो उसकी गारंटी कौन लेगा। मुझे तो उन पर विश्वास नहीं है। आप नगरजन यह कर सकते हैं कि कलक्टर या पुलिस के माध्यम से उनको बॉंड लिखवा लें, ताकि कोई गड़बड़ न हो।
अधिकमास के दौरान ठाकुरजी के प्रधारने के दौरान कुछ गड़बड़ या मूर्ति शमित हो गई, तो कौन जिम्मेदार रहेगा। इस पर छोटे दोनों भाई (पिताजी पराग कुमार व काकाजी शिशिर कुमार) इसके अंगेस्ट में है। ठाकुरजी की सुरक्षा का जिम्मेदार कौन होगा, यह देवस्थान तय करें। हम दोनों भाई नहीं। क्योंकि अग्निकांड व नकली मूर्ति को लेकर अब भी पर्दा डाल रखा है। अब भी शहरवासियों के साथ हमारे आचार्य समाज को भी गुमराह कर रखा है। इस लिए प्रशासन मूर्ति सुरक्षा की गारंटी तय करें।
मंदिर के मनोरथ को लेकर बाहरी सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया जाएगा। मूर्ति की आंतरिक सुरक्षा तो गोस्वामी परिवार के जिम्मे ही है। वे ही सेवा पूजा करते हैं। अन्य कोई तो उसके पास भी नहीं जा सकता। फिर भी जो हो सकेगा। गोस्वामी परिवार व मंदिर मंडल से बात कर हल निकाल लेंगे और आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
पीसी बेरवाल, जिला कलक्टर राजसमंद