इस तरह हुआ हादसा ( Rajsamand News ) जानकारी के अनुसार गुजरात से शिमला मिर्ची एवं टमाटर से भरा हुआ ट्रक उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था। इस बीच राजसमन्द भीलवाड़ा फोरलेन पर कुंवारिया कस्बे के बाईपास से गुजरने के दौरान बुधवार की सुबह ट्रक के चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर फोरलेन के किनारे पर पलट गया।
चालक समेत दो को आईं चोटें… ट्रक ने फोरलेन के किनारे पलटने के दौरान आगे चल रहे दो ट्रैक्टरों को भी चपेट में ले लिया, जिससे वो भी क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में ट्रक के चालक उत्तर प्रदेश निवासी शिबू पिता मुस्तफा एवं तस्लीम पिता शरीफ मोहम्मद को चोटें आईं।
मौके पर पहुंचे पेट्रोलिंग अधिकारी ( Rajsamand Police ) दुर्घटना की सूचना पर फोरलेन हाईवे पेट्रोलिंग अधिकारी रामचंद्र सुहालका, राजू लाल, मुकेश छपरीबंद, कुंवारिया पुलिस थाने से एएसआई भैरू सिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मी लाल, रोशन लाल आचार्य, भगवान लाल आचार्य आदि पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचे एवं घायलों का प्राथमिक उपचार करके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।