शिक्षा में मुख्यमंत्री का जिला 20 वें पायदान पर, राजसमंद दो अंक लुढककर 11 स्थान पर आया
प्रदेश के स्कूलों की शिक्षा स्थिति पर हर महीने जारी होने वाली रैंकिंग में अब सवाल उठने लगे हैं। जहां कुछ जिले शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कुछ जिलों को सुधार की आवश्यकता महसूस हो रही है।
मधुसूदन शर्माराजसमंद. प्रदेश के स्कूलों की शिक्षा स्थिति पर हर महीने जारी होने वाली रैंकिंग में अब सवाल उठने लगे हैं। जहां कुछ जिले शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कुछ जिलों को सुधार की आवश्यकता महसूस हो रही है। एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जिला 20वें पायदान पर है, वहीं राजसमंद जिले की स्थिति में भी गिरावट आई है। इस रैंकिंग से शिक्षा विभाग के प्रयासों और जिलों के विकास की असल हकीकत सामने आई है। राजसमंद जिले की शिक्षा रैंक में अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में गिरावट आई है। अक्टूबर में यह 9वें स्थान पर था, जबकि नवंबर में यह गिरकर 11वें स्थान पर आ गया है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री के जिले (20वें पायदान पर) के आंकड़े भी चिंताजनक हैं, जो दर्शाते हैं कि कई जिलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दर अभी भी धीमी है। वहीं, चूरू ने एक बड़ी छलांग लगाते हुए 14वें स्थान से सीधे पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है। राजसमंद जिले के लिए अच्छी बात यह है कि शिक्षा विभाग ने पांच दिसंबर को यह रिपोर्ट जारी की, जिसमें जिलों की वास्तविक स्थिति को उजागर किया गया। हालांकि, शिक्षा विभाग ने यह रैंकिंग पुराने 33 जिलों के हिसाब से जारी की है, जिसमें नए जिलों (गंगापुर सिटी, अनूपगढ़, ब्यावर, सांचौर आदि) का समावेश नहीं किया गया है।
रैंकिंग में शिक्षा गुणवत्ता को परखने के लिए कई मापदंडों को ध्यान में रखा गया है, जैसे विद्यालय में उपस्थिति, पुस्तक वितरण, खेलकूद सुविधाएं, और अन्य शैक्षिक गतिविधियों का समावेश। इन बिंदुओं के आधार पर जिलों को अंक दिए गए हैं, जिनसे उनकी समग्र स्थिति का आंकलन किया गया है।
राजस्थान शिक्षा रैंकिंग – 2024 (नवंबर माह)
Top 10 जिले
रैंक
जिला
स्कोर
1
चूरू
55.00
2
हनुमानगढ़
54.31
3
सीकर
53.66
4
कोटा
53.64
5
चित्तौड़गढ़
53.22
6
टोंक
51.37
7
डूंगरपुर
51.12
8
भीलवाड़ा
51.08
9
गंगानगर
50.93
10
अजमेर
50.92
राजसमंद जिले की रैंकिंग
ब्लॉक
रैंक
स्कोर
राजसमंद
39
53.00
भीम
76
51.95
खमनोर
141
51.05
देवगढ़
149
50.91
रेलमगरा
177
50.57
आमेट
184
50.28
कुंभलगढ़
200
49.98
देलवाड़ा
292
44.82
प्रदेश की जिलेवार रैंकिंग
रैंक
जिला
स्कोर
11
राजसमंद
50.66
12
जैसलमेर
50.65
13
झालावाड़
50.42
14
झुंझुनूं
50.25
15
पाली
50.09
16
सवाई माधोपुर
49.75
17
धौलपुर
49.72
18
करौली
49.32
19
बूंदी
48.82
20
भरतपुर
48.09
21
अलवर
48.04
22
जोधपुर
47.93
23
नागौर
47.69
24
प्रतापगढ़
47.18
25
बारां
46.71
26
जालोर
46.64
27
बाड़मेर
46.54
28
जयपुर
44.64
29
बीकानेर
44.26
30
दौसा
40.00
31
उदयपुर
39.47
32
सिरोही
38.23
33
बांसवाड़ा
35.29
रैंकिंग के मुख्य बिंदु और अंक
क्र.सं.
बिंदु
अंक
1
विद्यालय के द्वारा डोनेशन
10 अंक
2
प्रतिदिन छात्र उपस्थिति ऑनलाइन करने पर
5 अंक
3
विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम और पुरस्कार
10-15 अंक
4
लाइब्रेरी पुस्तकों का वितरण
5 अंक
5
आधार जन आधार ऑथेंटिकेशन
5 अंक
6
एसएमसी और एसडीएमसी बैठकें
10 अंक
7
आईसीटी लैब
5 अंक
8
पंचायत और नामांकन वृद्धि
10 अंक
9
खेल मैदान का विकास
5 अंक
10
पीटीएम उपस्थिति
5 अंक
Hindi News / Rajsamand / शिक्षा में मुख्यमंत्री का जिला 20 वें पायदान पर, राजसमंद दो अंक लुढककर 11 स्थान पर आया