बेकाबू हो सड़क से नीचे पत्थरों की कच्ची दीवार से टकराई बाइक
थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया की भीलवाड़ा मार्ग पर सालिया का खेड़ा से एक बाइक पर दो युवक देवगढ़ की ओर आ रहे थे। इस दौरान आंजना-दौलपुरा के बीच मोड़ पर सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में बाइक बेकाबू हो गई और सड़क से नीचे पत्थरों की कच्ची दीवार से टकरा गई। बाइक दीवार से इतनी जोरदार टकराई कि बाइक सवार पाल सराड़ा उदयपुर निवासी नारायण (25) पुत्र लक्ष्मण एवं लोकेश (19) पुत्र नारायण मीणा के सिर में चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मजदूरी करते थे दोनों युवक, देवगढ़ में कुछ खरीददारी करने आ रहे थे
इस दौरान मौके पर राहगीरों ओर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाने से एएसआई अमरसिंह, कांस्टेबल मुकेश मीणा एवं मुकेश चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव देवगढ़ अस्पताल की सीएचसी की मोर्चरी में रखवाए व मृतकों के परिजनों को सूचना दी। दोनों शवों का पोस्टमार्टम परिजनों के यहां पहुंचने के बाद मंगलवार को करवाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक सालिया का खेड़ा में स्थित कृष्णा माइन्स पर मजदूरी करते थे और देवगढ़ में कुछ खरीददारी करने आ रहे थे।