scriptबाइक दीवार से टकराई, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत | bike accident in rajsamand today | Patrika News
राजसमंद

बाइक दीवार से टकराई, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

Bike Accident In Rajsamand: बाइक सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से दौलपुरा मोड़ पर बेकाबू होकर सड़क से नीचे दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

राजसमंदDec 28, 2021 / 01:36 pm

Santosh Trivedi

bike_accident.jpg

देवगढ़. (राजसमंद)। Bike Accident In Rajsamand: थानांतर्गत भीलवाड़ा मार्ग पर सोमवार दोपहर बाद आंजना चौराहे की तरफ से देवगढ़ आ रही बाइक सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से दौलपुरा मोड़ पर बेकाबू होकर सड़क से नीचे दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

बेकाबू हो सड़क से नीचे पत्थरों की कच्ची दीवार से टकराई बाइक
थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया की भीलवाड़ा मार्ग पर सालिया का खेड़ा से एक बाइक पर दो युवक देवगढ़ की ओर आ रहे थे। इस दौरान आंजना-दौलपुरा के बीच मोड़ पर सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में बाइक बेकाबू हो गई और सड़क से नीचे पत्थरों की कच्ची दीवार से टकरा गई। बाइक दीवार से इतनी जोरदार टकराई कि बाइक सवार पाल सराड़ा उदयपुर निवासी नारायण (25) पुत्र लक्ष्मण एवं लोकेश (19) पुत्र नारायण मीणा के सिर में चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मजदूरी करते थे दोनों युवक, देवगढ़ में कुछ खरीददारी करने आ रहे थे
इस दौरान मौके पर राहगीरों ओर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाने से एएसआई अमरसिंह, कांस्टेबल मुकेश मीणा एवं मुकेश चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव देवगढ़ अस्पताल की सीएचसी की मोर्चरी में रखवाए व मृतकों के परिजनों को सूचना दी। दोनों शवों का पोस्टमार्टम परिजनों के यहां पहुंचने के बाद मंगलवार को करवाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक सालिया का खेड़ा में स्थित कृष्णा माइन्स पर मजदूरी करते थे और देवगढ़ में कुछ खरीददारी करने आ रहे थे।

Hindi News / Rajsamand / बाइक दीवार से टकराई, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो