scriptBDO TRAP: भीम बीडीओ सात हजार की घूस लेते गिरफ्तार, भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष शाखा की कार्रवाई | BDO TRAP: Bhima BDO arrested for taking seven thousand bribe, action o | Patrika News
राजसमंद

BDO TRAP: भीम बीडीओ सात हजार की घूस लेते गिरफ्तार, भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष शाखा की कार्रवाई

नरेगा का बिल पास करवाने की एवज में मांगी थी रिश्वतलसाडिय़ा पंचायत के सचिव ने की थी शिकायत

राजसमंदFeb 20, 2018 / 06:25 pm

laxman singh

Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,
भीम/भीलवाड़ा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, भीलवाड़ा की विशेष शाखा ने राजसमंद जिले के भीम में विकास अधिकारी को सोमवार शाम चार बजे सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह राशि नरेगा में कराए कार्य की बदौलत मांगी गई थी।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता को भीम उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लसाडिय़ा के पंचायत सचिव अंकित सेन ने शिकायत दी। उसमें आरोप लगाया कि भीम का विकास अधिकारी डॉ. प्रकाश सिरसाट ने नरेगा बिल पास करवाने एवं विकास कार्य स्वीकृत करने की एवज में 10 हजार रुपए की मांग की। एसीबी ने 15 फरवरी को शिकायत का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान तीन हजार रुपए बीडीओ ने ले लिए। शेष राशि बाद में देना तय हुआ। निरीक्षक शिवप्रकाश टेलर, हैड कांस्टेबल गोपाल जोशी, नेमीचंद पहाडिय़ा, प्रहलाद पारीक, विनोद कुमार, प्रेमचंद, रामपाल साहू, धनधानसिंह, नारायणसिंह व अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम दोपहर में भीम पहुंची।
परिवादी रिश्वत की राशि सात हजार रुपए लेकर विकास अधिकारी के दफ्तर गया। वहां विकास अधिकारी ने रिश्वत की राशि लेने के बाद जेब में रख ली। इशारा मिलते ही टीम ने आकर उसे पकड़ लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली। टीम ने बीडीओ को गिरफ्तार कर लिया, जिसे मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
पहले ली बैठक,
फिर रिश्वत
सोमवार प्रात: 11 बजे 3 बजे तक पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक में बीडीओ उपस्थित रहे। पंचायत सचिवों एवं सरपंचों की बैठक ली। 3:30 बजे बाद बैठक खत्म होते ही विकास अधिकारी अपने कार्यालय में गए। उन्होंने बोतल से पानी पिया और फिर रिश्वत की राशि ली। इशारा पाते ही पहुंची टीम ने विकास अधिकारी की जेब से दो-दो हजार के दो नोट एवं पांच-पांच सौ के छह नोट केमिकल लगे हुए निकाले। बीडीओ के ट्रेप होने की सूचना बाहर आते ही पूरी पंचायत समिति में हडक़म्प मच गया।

Hindi News / Rajsamand / BDO TRAP: भीम बीडीओ सात हजार की घूस लेते गिरफ्तार, भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष शाखा की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो