scriptप्रदेश में खुलेंगे 40 नए प्राथिमक विद्यालय, निदेशालय ने जारी किए आदेश, इन जिलों को मिला लाभ | 40 new primary schools will be opened in the state, Directorate issued orders, these districts got benefit | Patrika News
राजसमंद

प्रदेश में खुलेंगे 40 नए प्राथिमक विद्यालय, निदेशालय ने जारी किए आदेश, इन जिलों को मिला लाभ

प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए प्राथमिक विद्यालय खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं।

राजसमंदNov 30, 2024 / 12:02 pm

Madhusudan Sharma

primary Education Rajasthan
राजसमंद. प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए प्राथमिक विद्यालय खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन विद्यालयों के खुलने से प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा में मजबूती मिलेगी। इस संबंध में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार परिवर्तित बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की पालना में प्रदेश में 40 स्थानों पर नवीन राजकीय प्राथमिक विद्याल खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें राजसमंद जिले में भी दो नवीन प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे। इसमें आमेट ब्लॉक में जाटों की भागल और धनोली में ये विद्यालय खोले जाएंगे।

इस प्रकार लगाए जाएंगे शिक्षक

नए खुलने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू करने को लेकर भी निदेशक ने आदेश जारी किए हैं। उन्होंने आदेश में स्पष्ट लिखा है कि सम्बन्धित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संबंधित ब्लॉक के रा.प्रा.वि./रा.उ.प्रा.वि., जहां नामांकन की अपेक्षा कार्यरत शिक्षकों की संख्या अधिक है, उन विद्यालयों से अध्यापक लेवल 1 के अधिकतम दो शिक्षक (नामांकन के आधार पर) लगाया जाएगा।

ये रहेंगे प्रमुख शर्तें

  • विद्यालय सत्र 2024-25 से प्रारम्भ किया जायेगा ।
  • नवीन खोले जाने वाले विद्यालय में पदों का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न में निर्धारित मानदण्डानुसार किया जाएगा।
  • इन विद्यालयों में भवन निर्माण समग्र शिक्षा अभियान, नाबार्ड, एमपीएलएडी अथवा जन सहयोग के माध्यम से कराया जाएगा।
  • विद्यालय संचालन के लिए राजकीय भवन की उपलब्धता होने तक किसी अन्य सुरक्षित भवन की वैकल्पिक व्यवस्था कर विद्यालय संचालित कराया जाएगा।

प्रदेश में कहां कितने स्कूल खुलेंगे

अलवर में एक, बालोतरा में एक, बाड़मेर में दो, ब्यावर में दो, बीकानेर में चार, चित्तौड़गढ़ में दो, दौसा में एक, दूदू में एक, गंगापुर सिटी में एक, हनुमानगढ़ में एक, जयपुर ग्रामीण में एक, जयपुर नगर में एक, जैसलमेर में चार, जालोर में चार, जोधपुर ग्रामीण में तीन, कोटा में दो, नागौर एक, नीमकाथाना में दो, पाली में एक, फलौदी में एक, राजसमंद में दो, सांचोर में एक, शाहपुरा में एक नवीन प्राथमिक विद्यालय खोला जाएगा।

Hindi News / Rajsamand / प्रदेश में खुलेंगे 40 नए प्राथिमक विद्यालय, निदेशालय ने जारी किए आदेश, इन जिलों को मिला लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो