पुलिस ने लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मृतक का रंग गेहूंआ, काले बाल, शरीर हट्टा-कट्टा, हाइट 5.6 फीट एवं दाएं हाथ में स्टील का कड़ा पहने मिला। दायां हाथ दाएं पैर के साथ एवं बायां हाथ बाएं पैर के साथ डोरी से कसकर बांध रखा था। बॉडी पूरी तरह नग्न हालत में थी।
पुलिस प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही मान रही है और इसी एंगल से जांच शुरू करने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। उदयपुर से एफएसएल टीम शाम करीब 6 बजे झालों की मदार पहुंची। टीम ने शव एवं घटनास्थल के आसपास से कई सबूत जुटाए।
घटना की सूचना पर करीब 4 बजे एएसपी राजेश गुप्ता, नाथद्वारा उपाधीक्षक जितेंद्र आंचलिया भी मौके पर पहुंचे। स्पेशल टीम में शामिल एसएचओ पेशावर खां, आईटी सेल व अन्य मामले की तफ्तीश कर रहे हैं।
अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्तगी के लिए हुलिये व फोटो के आधार पर प्रदेश के समस्त पुलिस थानों के अलावा अजमेर व जोधपुर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) को भी इश्तिहार भिजवाएं हैं। पुलिस इलाके के रूटों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के पिछले 4-5 दिन व रात के फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि स्थानीय बाशिंदों से पूछताछ एवं अन्य तरिकों से जानकारी जुटाकर अनुसंधान की कडिय़ां जोडऩे की कोशिश की जा रही है।