scriptशिवनाथ नदी के तट पर बसा ये गांव बनाने जा रहा है अध्यात्म और पर्यटन का केन्द्र, जानें क्या है खास | village on the banks of Shivnath river center of tourism | Patrika News
राजनंदगांव

शिवनाथ नदी के तट पर बसा ये गांव बनाने जा रहा है अध्यात्म और पर्यटन का केन्द्र, जानें क्या है खास

Chhattisgarh Hindi News : शिवनाथ नदी के तट पर बसे ग्राम चांदो में प्रदेश का प्रथम गायत्री आश्रम का निर्माण अखिल विश्व गायत्री परिवार के सानिध्य में जनसहयोग से किया जा रहा है।

राजनंदगांवJul 17, 2023 / 05:50 pm

Aakash Dwivedi

shivnath_river_tourism.jpg
डोंगरगांव. शिवनाथ नदी के तट पर बसे ग्राम चांदो में प्रदेश का प्रथम गायत्री आश्रम का निर्माण अखिल विश्व गायत्री परिवार के सानिध्य में जनसहयोग से किया जा रहा है। इस विषय में गायत्री परिवार के सहजिला समन्वयक होरीलाल साहू ने बताया कि प्रथम चरण में श्रीराम स्मृति उपवन, नवग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका, पुष्प वाटिका, औषधीय वाटिका, लघु सरोवर, फलोद्यान, बाल वाटिका, यज्ञ शाला, एक्युप्रेशर परिक्रमा पथ, योग एवं ध्यान केंद्र का निर्माण कार्य के लिए प्राथमिक आवश्यकताएं पूर्ण कर ली गई हैं और यह कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढें : Bastar Dussehra 2023 : विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पाट-जात्रा के साथ शुरू, 107 दिनों का होगा पर्व, जानिए महत्व

ग्राम चांदों का विशिष्ट धार्मिक एवं शैक्षिक इतिहास है। ग्राम चांदो के मालगुजार एवं किसान प्रतुल कुमार वैष्णव ने बताया कि शिवनाथ नदी के तट पर ग्राम चांदो की स्थापना लगभग 250 साल पहले उनके पूर्वज दाऊ बंशीदास वैष्णव के द्वारा डोंगरी में स्थित प्रसिद्ध लोक देवता चांदीपाठ के नाम पर की गई थी। रियासत काल में यह क्षेत्र राजनांदगांव स्टेट के अंतर्गत आता था। यहां के कृष्णभक्त वैष्णव मालगुजार राजा महंत बलराम दास के रक्त संबंधी थे।
यह भी पढें : Hareli 2023 : गेड़ी पर चढ़कर सरपट चले मुख्यमंत्री , देखें हरेली पर्व के उत्साह और उमंग की फोटो

यह गांव रकबे में काफी बड़ा है और तत्कालीन समय से शिक्षा के क्षेत्र में यह गांव अग्रणी रहा है। प्रतुल ने बताया कि उनके दादा स्व. दाऊ मदनमोहन दास वैष्णव ब्रिटिश काल में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक थे। दादा के अन्य भाई भी उच्च शिक्षित थे और उन्होंने गांव के लोगों को भी शिक्षा के लिए प्रेरित किया।

Hindi News / Rajnandgaon / शिवनाथ नदी के तट पर बसा ये गांव बनाने जा रहा है अध्यात्म और पर्यटन का केन्द्र, जानें क्या है खास

ट्रेंडिंग वीडियो